'हिंदू विरोधी और पाक समर्थक मानसिकता':vhp का मणिशंकर पर हमला; ऑपरेशन सिदूर बंद करने वाली टिप्पणी की आलोचना की - 'anti-hindu And Pak-sympathiser': Vhp's Vinod Bansal Slams Mani Shankar Aiyar's Stop Op Sindoor Remark

'हिंदू विरोधी और पाक समर्थक मानसिकता':vhp का मणिशंकर पर हमला; ऑपरेशन सिदूर बंद करने वाली टिप्पणी की आलोचना की - 'anti-hindu And Pak-sympathiser': Vhp's Vinod Bansal Slams Mani Shankar Aiyar's Stop Op Sindoor Remark

विस्तार Follow Us

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को रोकने संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर पर निशाना साधा। बंसल ने कहा कि अय्यर का बयान कांग्रेस की 'हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक' मानसिकता को उजागर करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस खुद को देश के बहुसंख्यक समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं से पूरी तरह अलग कर चुकी है और उसका हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

वीएचपी प्रमुख ने क्या कहा?
बंसल ने दावा किया कि यही वैचारिक दूरी कांग्रेस की लगातार चुनावी हार की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा, कांग्रेस का हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक चेहरा सबके सामने है। यह वही नेता हैं जो पाकिस्तान जाकर भारत को गाली देते हैं। यह वही नेता हैं जो कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर को रोक देना चाहिए। यही वजह है कि आज कांग्रेस लगातार हार रही है। कांग्रेस का हिंदुत्व से कोई संबंध नहीं है।  विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़ें: विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद: 'स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा..', समापन सत्र में बोले पीएम मोदी

अय्यर ने पाकिस्तान से की लगातार संवाद की पैरवी
बंसल का यह उस वीडियो के सामने आने के बाद आया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणि शंकर अय्यर मौजूदा भाजपा सरकार को ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बातचीत करने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। अय्यर ने कथित तौर पर पाकिस्तान के साथ 'बिना रुके और लगातार संवाद' की वकालत की थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी थी कि परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसी देश के खिलाफ सख्त रुख अपनाने से कोई 'पागल व्यक्ति' तबाही मचा सकता है।

ऑपरेशन सिंदूर क्यों शुरू किया गया था?
ऑपरेशन सिंदूर सात मई 2025 को शुरू किया गया। यह तीनों सेनाओं का संयुक्त अभियान था, जिसे पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया, जिसमें 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। इनमें अधिकांश पर्यटक शामिल थे। आतंकवादियों ने हमले से पहले उनकी धार्मिक पहचान की थी।  सरकार का कहना है कि यह अभियान अब भी जारी है। अय्यर की ओर से इसे खत्म करने की मांग ने भाजपा और उसके वैचारिक सहयोगियों को कांग्रेस पर हमला करने का नया मौका दे दिया है।

ये भी पढ़ें: मुंबई चुनाव से पहले सियासत तेज, कांग्रेल बोली- BJP को चुनाव में आती है बांग्लादेशी घुसपैठियों की याद

भाजपा ने भी विनोद बंसल की बातों का समर्थन किया है। पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे 'इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस' कहा। बंसल ने अय्यर के पुराने पाकिस्तान दौरों का भी जिक्र किया और आरोप लगाया कि उनका इतिहास रहा है कि वह विदेशी धरती पर भारत के खिलाफ बयान देते रहे हैं, जबकि वही देश आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking reports from India News and more stories in Hindi.

View Original Source