पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर सिर में उतार दी गोली:भाई ने ही की भाई हत्या, यूट्यूब देख बनाया प्लान; Video - Accused And His Accomplice Arrested For Killing His Aunts Son By Shooting Him
विस्तार Follow Us
गुरुग्राम सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में 6 जनवरी की सुबह डस्ट सप्लायर के सिर में गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के मौसी के लड़के व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि 14 साल पुराना व्यवसायिक विवाद बना हत्या की मुख्य वजह बना। आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर हत्या की साजिश रची थी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
गुरुदत्त देहरादून तो अनिल को मुजफ्फरनगर से किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहतक (हरियाणा) के डहकोरा गांव निवासी गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा (56) और बागपत (उत्तर प्रदेश) के कंडोरा गांव निवासी अनिल (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए आरोपी गुरुदत्त शर्मा को 10 जनवरी को उत्तराखंड के देहरादून से गिरफ्तार किया और 11 जनवरी को अदालत में पेश करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं, आरोपी अनिल को 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन विज्ञापन
पहले गाड़ी से मारी टक्कर, फिर सिर में मार दी गोली
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि गुरुदत्त शर्मा उत्तराखंड के देहरादून में कैफे चलाता है और संजय शर्मा (मृतक) की मौसी का लड़का है। दोनों का वर्ष 2011-12 तक क्रेशर बजरी का साझा व्यवसाय था, जोकि आपसी मनमुटाव के चलते बंद हो गया था। इसी रंजिश में संजय शर्मा (मृतक) व गुरुदत्त शर्मा के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। गुरुदत्त शर्मा ने अपने साथी आरोपी अनिल व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर संजय शर्मा (मृतक) की रेकी करवाई थी। योजना के अनुसार 6 जनवरी की सुबह सेक्टर-37डी क्षेत्र में रामा पार्क के पास संजय शर्मा की गाड़ी को टक्कर मारी। जब संजय शर्मा अपनी गाड़ी से नीचे उतरा तो गुरुदत्त शर्मा ने उसके सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
यूट्यूब देखकर रची साजिश
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि संजय शर्मा की हत्या करने और वारदात के बाद पुलिस से बचने के तरीकों के लिए उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखे थे। वीडियो से जानकारी लेकर हत्या की साजिश रची थी। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले काफी समय से संजय शर्मा की हत्या की योजना वे काफी समय से बना रहे थे। पूछताछ में गुरुदत्त शर्मा ने बताया कि वह अनिल को करीब 10 वर्षों से जानता है। आरोपी अनिल, मुजफ्फरनगर में निजी बस चालक के रूप में कार्य करता है। गुरुदत्त शर्मा ने हत्या की वारदात को अंजाम देने व रेकी के लिए अनिल को 10 लाख रुपये दिए थे।
गुरुदत्त चार और अनिल दो दिन की रिमांड पर
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा को चार दिन और आरोपी अनिल को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में संलिप्त अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे। पूछताछ में जो जानकारी व तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।