Vijay Hazare Trophy:क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने दिल्ली को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह; नचिकेत-हर्ष चमके - Vijay Hazare Trophy: Delhi Vs Vidarbha 4th Quarter-final Match Report Highlights And Result Semi Final Line Up

Vijay Hazare Trophy:क्वार्टर फाइनल में विदर्भ ने दिल्ली को हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह; नचिकेत-हर्ष चमके - Vijay Hazare Trophy: Delhi Vs Vidarbha 4th Quarter-final Match Report Highlights And Result Semi Final Line Up

विस्तार Follow Us

यश राठौड़ और अर्थव तायडे की शानदार बल्लेबाजी के बाद निचिकेत भुते की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 76 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्थन और यश की अर्धशतकीय पारियों से 50 ओवर में नौ विकेट पर 300 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 45.1 ओवर में 224 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली के लिए अनुज रावत ने 66 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सेमीफाइनल में कर्नाटक से होगा सामना
लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव कांडपाल और प्रियांश आर्या ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। नचिकेत ने प्रियांश को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अगली ही गेंद पर नीतीश राणा को खाता खोले बिना आउट किया। हालांकि, नचिकेत हैट्रिक पूरी नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने दिल्ली की लय गड़बड़ा दी। नचिकेत ने चार विकेट लिए, जबकि कप्तान हर्ष दुबे को तीन विकेट मिले। वहीं, प्रफुल हिंगे को दो और यश कदम ने एक विकेट लिए। सेमीफाइनल में अब विदर्भ का सामना 15 जनवरी को कर्नाटक से होगा। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source