Vijay Hazare Trophy:कर्नाटक को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा विदर्भ, अमन मोखाडे ने जड़ा शतक - Vijay Hazare Trophy Semi-final 1st Karnataka Vs Vidarbha Match Scorecard Result Key Stats
विस्तार Follow Us
सलामी बल्लेबाज अमन मोखाडे के शानदार शतक की मदद से विदर्भ ने कर्नाटक को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर और कृष्णन श्रीजित के अर्धशतकों की मदद से 49.4 ओवर में 280 रन बनाए। जवाब में विदर्भ के लिए अमन ने 122 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 138 रन बनाए जिससे टीम ने आसानी से मैच जीता। विदर्भ ने 46.2 ओवर में चार विकेट पर 284 रन बनाकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं