Vijay Sethupathi Birthday Know His Bollywood South Career Films Net Worth - Entertainment News: Amar Ujala - एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्क जानकर चौंक जाएंगे
{"_id":"6969a90c88ff8afd710d7e1a","slug":"vijay-sethupathi-birthday-know-his-bollywood-south-career-films-net-worth-2026-01-16","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्क जानकर चौंक जाएंगे","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}} एक्शन-कॉमेडी और थ्रिलर हर जॉनर की फिल्मों में हिट हैं विजय सेतुपति, नेटवर्क जानकर चौंक जाएंगे एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Fri, 16 Jan 2026 08:42 AM IST सार
Vijay Sethupathi Birthday: आज 16 जनवरी 2026 को विजय सेतुपति का 48वां जन्मदिन है। उन्हें प्यार से फैंस मक्कल सेल्वन कहते हैं, जिसका मतलब 'लोगों का बेटा' होता है। आज उनके जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें।
विज्ञापन
1 of 7
विजय सेतुपति
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत चुके विजय सेतुपति आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को तमिलनाडु के राजपालयम में हुआ था। उन्होंने शुरुआत में दुबई में अकाउंटेंट का काम किया, लेकिन बाद में एक्टिंग में आए। पहले वे फिल्मों में छोटे रोल और बैकग्राउंड एक्टर के रूप में काम करते थे।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 7
विजय सेतुपति
- फोटो : X
विजय सेतुपति के करियर की शुरुआत
विजय सेतुपति ने बतौर हीरो के रूप में डेब्यू 2010 में फिल्म Thenmerku Paruvakaatru से किया। उन्हें असली सफलता 2012 में मिली, जब Sundarapandian, Pizza, और Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom जैसी हिट फिल्में कीं। इसके बाद वे तमिल सिनेमा के सबसे पॉपुलर एक्टर बन गए। उन्होंने कॉमेडी, थ्रिलर, रोमांस, एक्शन और ड्रामा हर तरह की फिल्में की हैं। वे प्रोड्यूसर भी हैं। उनके बेहतरीन काम के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
विजय सेतुपति
- फोटो : X
साउथ की फिल्में और फेम
विजय सेतुपति मुख्य रूप से तमिल सिनेमा (साउथ) में काम करते हैं और वहां के वह सुपरस्टार हैं। उन्होंने रजनीकांत, थलपति विजय, और कमल हासन जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है। उनकी साउथ फिल्मों से उन्हें बहुत फेम मिला है। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई। कुछ प्रमुख हिट फिल्में हैं-
Pizza - हॉरर-थ्रिलर Soodhu Kavvum - कॉमेडी-थ्रिलर Vikram Vedha - क्राइम थ्रिलर Petta - राजिनिकांत के साथ एक्शन Master - थलपति विजय के साथ Vikram - कमल हासन के साथ Jawan - शाहरुख खान के साथ Maharaja—बहुत सराही गई फिल्म

4 of 7 विजय सेतुपति - फोटो : X
विजय का बॉलीवुड करियर
विजय सेतुपति ने बॉलीवुड में भी धमाल मचाया है। उनकी प्रमुख बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं-
Farzi - अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज, इस सीरीज में उन्होंने शाहिद कपूर के साथ काम किया है। यह एक क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज है।
Merry Christmas- कटरीना कैफ के साथ थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया। यह हिंदी-तमिल में रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई।
Jawan- शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'जवान' में बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीत लिया।
द फैमिली मैन 3 - यह एक वेब सीरीज है, जिसमें विजय ने मनोज बाजपेयी के दोस्त का अभिनय निभाया है।
विज्ञापन
5 of 7
विजय सेतुपति
- फोटो : X
विजय सेतुपति की हिट फिल्में
विजय की कुछ सबसे ज्यादा चर्चित और हिट फिल्मों की लिस्ट में Pizza, Soodhu Kavvum, Vikram Vedha, '96, Super Deluxe, Petta, Master, Vikram, Jawan, Maharaja, और Viduthalai (पार्ट 1 और 2) जैसी फिल्में शामिल हैं।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन