'इसमें उनकी गलती नहीं'; करूर भगदड़ मामले में फैंस ने किया विजय का बचाव, सपोर्ट में सीबीआई दफ्तर के बाहर जुटे - Vijay Thalapathy Appear Before Cbi Office In Delhi For Probe Into Karur Stampede Fans Also Gathered Outside

'इसमें उनकी गलती नहीं'; करूर भगदड़ मामले में फैंस ने किया विजय का बचाव, सपोर्ट में सीबीआई दफ्तर के बाहर जुटे - Vijay Thalapathy Appear Before Cbi Office In Delhi For Probe Into Karur Stampede Fans Also Gathered Outside

विस्तार Follow Us

एक तरफ अभिनेता विजय की फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज अटकी हुई है। मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उधर करूर भगदड़ मामले में भी विजय की मुश्किल कम नहीं हो रहीं। आज सोमवार को इस मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष उनकी पेशी हुई है। विजय दिल्ली स्थित सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थन में फैंस और सपोर्टर भी पहुंचे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सीबीआई दफ्तर के बाहर जुटे फैंस 
टीवीके चीफ और अभिनेता विजय आज सुबह दिल्ली में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) दफ्तर पहुंचे। वे करूर भगदड़ की जांच के सिलसिले में एजेंसी के सामने पेश हुए हैं। इस दौरान दूर-दराज क्षेत्रों से आए उनके प्रशंसक और समर्थक भी ऑफिस के बाहर इंतजार करते दिखे। बता दें कि करूर भगदड़ मामले में थलापति विजय को सीबीआई ने नोटिस जारी किया था। उन्हें आज 12 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

 

#WATCH | Delhi: Fans and supporters of TVK Chief and actor Vijay continue to wait outside CBI office.

Vijay reaches Central Bureau of Investigation (CBI) office in Delhi earlier currently, to appear before the agency for a probe into the Karur stampede pic.twitter.com/VsWzvUYfbE

— ANI (@ANI) January 12, 2026 विज्ञापन विज्ञापन

प्रशंसकों ने किया एक्टर का बचाव
विजय की तस्वीरें और पोस्टर हाथों में थामे दूर-दराज से विजय के समर्थन में फैंस और समर्थक सीबीआई ऑफिस के बाहर जुटे। मूर्ति नाम के एक प्रशंसक ने कहा, 'मैं मदुरै से हूं, लेकिन मैं यहां काम करता हूं। मैं अपने भाई (विजय) के लिए काम छोड़कर यहां आया हूं। यह (करूर भगदड़) उनकी गलती नहीं थी। वहां ठीक से सुरक्षा नहीं दी गई थी। मैं सुबह सात बजे यहां आया थी और जब तक वह बाहर नहीं आ जाते, मैं यहीं रहूंगा'।
 

#WATCH | Murti, a fan, says, "I am from Madurai, but I work here. I left work and came here from my brother (Vijay). It (Karur stampede) wasn't his mistake...Proper security wasn't provided there...I came here at 7 am and I will be here until he comes out." https://t.co/Gd9chNWHjv pic.twitter.com/4FMhTdMIh7

— ANI (@ANI) January 12, 2026

View Original Source