सीबीआई मुख्यालय पहुंचे साउथ एक्टर थलापति विजय, करूर भगदड़ मामले में होगी पूछताछ - Vijay Thalapathy Appear To Cbi Headquarter For Questioning ।n Karur Stampede Case
विस्तार Follow Us
पिछले दिनों थलापति विजय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जन नायकन’ को लेकर विवादों में रहे। साथ ही करूर भगदड़ मामले में भी उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज इसी मामले में पूछताछ के लिए वह सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे। जानिए, इस मामले में अब तक क्या हुआ?
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सीबीआई ऑफिस पहुंचे थलापति विजय
आज यानी 12 जनवरी को थलापति विजय दिल्ली स्थिति सीबीआई हेडक्वार्टर में पेश हुए। उनसे करूर भगदड़ मामले को लेकर पूछताछ की गई। यह मामला 27 सितंबर 2025 का है, जब तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी टीवीके की एक जनसभा में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में कई लोग मारे गए, कई लोग घायल हुए। भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की जान गई और 110 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
TVK leader Vijay arrives at CBI headquarters in connection with Karur stampede probe
Read @ANI Story |https://t.co/04fWY4z8ug#TVK #Vijay #CBIHeadquarters #KarurStampede pic.twitter.com/22RFU9Snuc
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2026
करूर भगदड़ के बाद विजय ने लोगों से माफी मांगी थी
करूर भगदड़ मामले के अगले दिन विजय ने सोशल मीडिया के जरिए माफी भी मांगी थी। भगदड़ में मारे गए लाेगों के लिए संवेदनाएं प्रकट की थीं।