Villagers In Nirakot Are Forced To Walk Four Kilometers On Foot. - Uttarkashi News
ग्रामीणों ने की जल्द सड़क निर्माण की मांग
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उत्तरकाशी। निराकोट के ग्रामीणों ने गांव के लिए जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। उनका कहना है कि कुटेटी देवी मंदिर के समीप से वर्ष 2023 में सड़क निर्माण शुरू हो गया था लेकिन सिल्याण से आगे अभी तक सड़क कटिंग का कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे आज भी ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए करीब तीन से चार किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ती है।
इस संबंध में निराकोट प्रधान प्रियंका, बुद्धि सिंह, चंदन, अमन, आशीष, जीत सिंह आदि ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि सिल्याण से आगे दो वर्ष से सड़क कटिंग का कार्य नहीं हो पाया है। वहीं गांव को जोड़ने वाले पैदल मार्ग भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हैं। इसलिए ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि अगर सिल्याण की कुछ भूमि पर सड़क कटिंग में विवाद आ रहा है तो कंडार देवता के समीप से सड़क की कटिंग की जा सकती है। क्योंकि उसमें किसी की भूमि प्रभावित नहीं होगी। कई बार इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से लिखित और मौखिक जानकारी दी गई लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से न जुड़ने के कारण आज भी उन्हें तीन से चार किमी की पैदल दूरी तय कर सड़क तक पहुंचना पड़ता है। किसी के बीमार और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने डीएम से मांग की है कि इस संबंध में लोनिवि के अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया जाए।