क्या वीर दास ने शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' को बताया 'फालूत फिल्म'? निर्देशक फराह खान ने दिया ऐसा रिएक्शन - Vir Das Compare His Movie Happy Patel Khatarnak Jasoos With Srk Happy New Year Film Director Farah Khan Reacts
विस्तार Follow Us
आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के जरिए वीर दास निर्देशन की दुनिया में डेब्यू करने वाले हैं। इस बीच हाल ही में वे कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान के कुकिंग शो में नजर आए। हमेशा की तरह शो में फराह के कुक दिलीप भी दिखे। इस दौरान वीर दास ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में खुलकर बात की। साथ ही फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'ओम शांति ओम' पर भी ऐसी टिप्पणी कर डाली कि खुद फराह हैरान रह गईं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
कुकिंग व्लॉग के लिए वीर दास के घर पहुंचीं फराह खान
फराह खान हाल ही में कुकिंग व्लॉग के सिलसिले में वीर दास के घर पहुंचीं। इस दौरान दोनों के बीच दिलचस्प बातें हुईं। दरअसल, हालिया व्लॉग में फराह खान ने अपने कुक दिलीप से वीर की फिल्म के बारे में पूछा कि क्या उन्हें जानकारी है कि उनकी फिल्म आने वाली है। उस फिल्म का नाम पता है? इस पर दिलीप सोच में पड़ गए। इसके बाद फराह ने हंसते हुआ कहा, 'इसे कुछ नहीं पता। वीर की फिल्म का टाइटल 'हैप्पी पटेल' है'। इस पर वीर ने तुरंत इसमें, 'खतरनाक जासूस' जोड़ा। इस पर कुक दिलीप पूर तरह कंफ्यूज नजर आए और फराह से कहा, 'लेकिन आपने तो 'हैप्पी न्यू ईयर बनाई' है'।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीर दास की फिल्म पर कुक दिलील हुए कंफ्यूज
फराह खान ने दिलीप की इस बात पर कहा, 'ये सिर्फ एक शब्द उठाता है और फिर जो चाहता है वो बोलता है'। इसके बाद वीर ने दिलीप को कहा, 'उसी टाइप का पागलपन, फालतू टाइप की पिक्चर है'। इस पर फराह खान ने तुरंत वीर की बात काटते हुए कहा, 'एक सेकेंड, क्या तुमने मेरी फिल्म को फालतू कहा?' वीर ने इस बात को कवर करने की कोशिश की और जवाब दिया, 'मेरी फिल्म पूरी फालतू है।' फराह खान ने पूछा, 'तुम्हारा मतलब है कि मेरी फिल्म आधी फालतू थी?'
'हैप्पी पटेल' के ट्रेलर पर फराह खान क्या बोलीं?
फराह खान ने वीर दास की फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए कहा, 'यह मेरे टाइप का फनी है। मुझे बहुत अच्छा लगा कि आपने अपने कैरेक्टर के लिए एक खास लहजे का इस्तेमाल किया है। मुझे नहीं पता कि यह सबको पसंद आएगा या नहीं, लेकिन मुझे यह बहुत पसंद आया'। वीर दास भी उनसे सहमत हुए और कहा, 'बेशक, स्टार्स आस-पास भी नहीं हैं, लेकिन जिसे 'ओम शांति ओम' पसंद आई थी, उसे यह फिल्म भी पसंद आएगी'।
'ओम शांति ओम' को वीर दास ने कह डाला 'बेतुका'!
फराह खान ने कहा, 'मतलब पूरा देश?' इस पर वीर दास ने कहा, 'यह एक पैरोडी मूवी है, 'तीस मार खान' से भी ज्यादा।' फराह बोलीं, 'वीर ने अभी मुझे बताया है कि 'हैप्पी पटेल' में कई सारे रिफ्रेंस 'ओम शांति ओम' से लिए गए हैंट। वीर ने रिएक्शन दिया, 'टोन एक जैसी है। 'ओम शांति ओम' फिल्म की स्क्रिप्ट 'बेतुकी' है, लेकिन एक्टर्स ने काम ऐसा किया है, जैसे एकदम रियल हो'। इस पर फराह खान ने कहा, 'इसने मेरी स्क्रिप्ट को बेतुका कहा। मुझे नहीं पता कि ये मेरी तारीफ कर रहा है या मेरी बेइज्जती कर रहा है'। बता दें कि 'हैप्पी पटेल-खतरनाक जासूस' 16 जनवरी को रिलीज होगी।