क्या ‘धुरंधर’ से पड़ेगा ‘हैप्पी पटेल’ की कमाई पर असर? वीर दास बोले- ‘लोग रोने से ज्यादा हंसना चाहते हैं’ - Vir Das Think Happy Patel Perform Well Over Dhurandhar Box Office Storm Says Genre Will Work In Its Favor

क्या ‘धुरंधर’ से पड़ेगा ‘हैप्पी पटेल’ की कमाई पर असर? वीर दास बोले- ‘लोग रोने से ज्यादा हंसना चाहते हैं’ - Vir Das Think Happy Patel Perform Well Over Dhurandhar Box Office Storm Says Genre Will Work In Its Favor

विस्तार Follow Us

स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ को लेकर चर्चाओं में हैं। ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ का निर्देशन भी वीर दास ने ही किया है और इसे लिखा भी उन्होंने ही है। फिल्म में वीर दास एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के प्रमोशन में जुटे वीर दास ने अब ‘धुरंधर’ को लेकर बात की है, जो रिलीज के 40 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। ‘धुरंधर’ एक स्पाई-थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह खुफिया जासूस बने हैं। जानिए ‘धुरंधर’ को लेकर ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ के निर्देशक और एक्टर ने क्या कुछ कहा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

‘धुरंधर’ से नहीं होगा ‘हैप्पी पटेल’ को नुकसान
एनडीटीवी के साथ बातचीत में वीर दास से जब ये पूछा गया कि ‘धुरंधर’ अभी भी सिनेमाघरों में बनी हुई है और अच्छी कमाई कर रही है। क्या इससे उनकी फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ पर कोई असर पड़ सकता है? इस पर वीर दास ने कहा कि 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' की शैली इसके पक्ष में काम करेगी। लोग गुस्सा होने और रोने से ज्यादा हंसना चाहते हैं। जब आप गंभीरता से थक जाएं, तो थिएटर में आएं, हम आपका मूड थोड़ा हल्का कर देते हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो जल्द ही 'धुरंधर' देखेंगे।

विज्ञापन विज्ञापन

लोग सिनेमाघरों में जाकर हंसना चाहते हैं
अपनी फिल्म को लेकर वीर दास ने आगे कहा कि अगर आप सोचें तो, आप एक्शन और ड्रामा देखने के लिए घर से बाहर उतना नहीं निकलते। लेकिन जब आप लोगों के साथ थिएटर में कॉमेडी देखते हैं, तो यह एक अलग ही अनुभव होता है। कॉमेडी एक सामूहिक अनुभव है। यही कारण है कि जाकिर खान से लेकर रिकी गेर्विस और मुझ जैसे कलाकार भी सिनेमाघरों को खचाखच भर देते हैं, क्योंकि लोग सचमुच दूसरों के साथ बैठकर हंसना चाहते हैं। कॉमेडी के लिए भी दर्शक होंगे। हो सकता है कि उनकी संख्या बहुत ज्यादा न हो, लेकिन वे मौजूद हैं। वीर दास का मानना है कि कॉलेज के छात्रों और इंस्टाग्राम-यूट्यूब के फैंस को अच्छी थियेट्रिकल कॉमेडी की कमी खलती है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर थियेट्रिकल कॉमेडी बड़ी हिट और बहुत व्यापक कॉमेडी होती हैं। लेकिन 'डेली बेली' या 'गो गोवा गॉन' के दर्शकों के लिए भी कॉमेडी बनानी होंगी। उनका दर्शक वर्ग बहुत बड़ा है।


यह खबर भी पढ़ेंः अल्लू अर्जुन की नई फिल्म की हुई घोषणा, इस निर्देशक के साथ पहली बार करेंगे काम

आमिर खान ने किया है फिल्म का निर्माण
आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के तले बनी ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में वीर दास एक नकली ब्रिटिश जासूस का किरदार निभा रहे हैं, जिसे एक सीक्रेट मिशन पर भारत भेजा जाता है। कवि शास्त्री के साथ निर्देशन में यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में वीर दास के अलावा मोना सिंह, मिथिला पालकर, इमरान खान, शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। जबकि आमिर खान फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। यह फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

View Original Source