Viral Jokes:इन हंसाने वाले जोक्स को पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले - Viral Jokes: Funny Jokes Hindi Devar Bhabhi Jokes In Hindi

Viral Jokes:इन हंसाने वाले जोक्स को पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले - Viral Jokes: Funny Jokes Hindi Devar Bhabhi Jokes In Hindi

{"_id":"696394dee8658c548e022ff7","slug":"viral-jokes-funny-jokes-hindi-devar-bhabhi-jokes-in-hindi-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Viral Jokes: इन हंसाने वाले जोक्स को पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले","category":{"title":"Humour","title_hn":"हंसी-ठट्ठा","slug":"humour"}} Viral Jokes: इन हंसाने वाले जोक्स को पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़िए मजेदार चुटकुले फीचर डेस्क, अमर उजाला Published by: धर्मेंद्र सिंह Updated Sun, 11 Jan 2026 05:47 PM IST सार

Viral Jokes: सेहतमंद रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले हमारे आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं।

विज्ञापन Viral Jokes: funny jokes hindi devar bhabhi jokes in hindi 1 of 5 Funny Jokes - फोटो : freepik Reactions

Link Copied

Viral Jokes: हंसने से उदासी दूर रहती है और घर में खुशहाली रहती है। अगर आप अपने दिन की शुरुआत हंसी के साथ करते हैं, तो पूरा दिन तरोताजा महसूस करते हैं। हंसी एक दवा का काम करती है, जो इंसान को कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन वायरल जोक्स (Social Media Viral Jokes in Hindi) पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

loader

पप्पू ने पप्पू से पूछा- तू लड़की देखने गया था, क्या लड़की
पसंद नहीं आई? शादी क्यों तोड़ दी?
गप्पू- यार लड़की तो सुंदर थी लेकिन उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड 
नहीं था...
पप्पू- तो?
गप्पू- जो आज तक किसी की न हो सकी, वो मेरी क्या होगी...
मैं तो शादी उसी लड़की से करूंगा जिसका ब्वॉयफ्रेंड हो!
  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Viral Jokes: funny jokes hindi devar bhabhi jokes in hindi 2 of 5 वायरल फनी जोक्स - फोटो : freepik

पलटू- अंकल, मुझे पीएचडी की डिग्री मिल गई है, अब आप मेरा उधारी वाला खाता निकालो।
दुकानदार- अरे बहुत अच्छा, आज सारा हिसाब चुकता करोगे क्या?
पलटू- नहीं अंकल, बस खाते में मेरे नाम के आगे डॉक्टर लगा दो।
पलटू-  की बात सुनकर दुकानदार ने लट्ठ उठाकर उसको जमकर कूटा।
 

विज्ञापन विज्ञापन Viral Jokes: funny jokes hindi devar bhabhi jokes in hindi 3 of 5 Funny jokes - फोटो : freepik

पत्नी- सूजी के हलवे में चीनी कम है...!
पति- लेकिन ये तो उपमा बनाया था मैंने...!
पत्नी- अच्छा, फिर नमक ज्यादा है उपमा में...!
पति बेहोश...!

Jokes in Hindi: जज- पुलिस अधिकारी की जेब में जलती माचिस की तीली क्यों रखी? चोर का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी
 

Viral Jokes: funny jokes hindi devar bhabhi jokes in hindi

4 of 5 फनी जोक्स - फोटो : freepik

सास - बहू, पड़ोस की सुषमा एक नंबर की झूठी है।
उसकी बातों पर कभी विश्वास मत करना।
वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू - कह रही थी कि आप बहुत भली औरत हैं।

Today Jokes: गर्लफ्रेंड- तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है, बॉयफ्रेंड का जवाब सुनकर लगा झटका
 

विज्ञापन Viral Jokes: funny jokes hindi devar bhabhi jokes in hindi 5 of 5 वायरल चुटकुले - फोटो : freepik

डॉक्टर- तुमने आने में देर कर दी।
पप्पू- क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास?
डॉक्टर- मर नहीं रहे हो, 6 बजे का अपॉइंटमेंट था 7 बजे आए हो।

(डिस्क्लेमर- इस कैटिगरी में लगाए गए जोक्स और चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना है। हमारा उद्देश्य किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना या उसे नीचा दिखाना या किसी पर टीका-टिप्पणी करना बिल्कुल नहीं है)

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source