Viral Video:आधी रात को अचानक फटी धरती और आ गया पानी का सैलाब, वायरल वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह - Gwalior Earth Cracked Open At Midnight Without Earthquake Flood Erupted In Colony Moment Captured In Cctv
विस्तार Follow Us
Viral Video: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। आधी रात को अचानक फटी धरती और पानी का सैलाब बहने लगा। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो देखकर लोग हैरान थे, लेकिन अब सच सामने आ गया है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर स्थित अर्बन ग्रीन सिटी क्षेत्र का है। आधीर रात को अचानक जमीन के अंदर से पानी का सैलाब निकलने लगा है। अंदर से आ रहे पानी की वजह से गलियों में नदी बहने लगी। इस दौरान कॉलोनी के लोग डर गए कि अचानक पानी कहां से आ गया। बाद में पता चला कि इलाके में बिछी बरसों पुरानी अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट गई है, जिसके बाद अंदर से भारी मात्रा में पानी बाहर आने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कि कुछ सेकंड पहले तक हालात पूरी तरह सामान्य थे, लेकिन फिर अचानक जमीन से तेज धार में पानी बहने लगा। अचानक जमीन से पानी फूटने से इलाके में दहशत फैल गई। अपने-अपने घरों से लोग बाहर निकल आए। इसके पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
ग्वालियर में तेज धमाके के साथ फटी 30 इंच की पाइपलाइन, कई घरों में आईं दरारें, वायरल हुआ वीडियो pic.twitter.com/iehXvMrczD
— DHARMENDRA SINGH (@iDharmksingh) January 12, 2026
Viral Video: अस्पताल में एडमिट बेटी को खुश करने के लिए पिता ने किया कुछ ऐसा, वीडियो हो गया वायरल
पानी की सप्लाई हुई बंद
घटना की सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और पानी की सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद पाइपलाइन मरम्मत का काम शुरू किया गया है। लेकिन, इस घटना ने ग्वालियर शहर की जर्जर अंडरग्राउंड पाइपलाइन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
Mahamaya Temple: क्या है 1100 साल पुराने मां महामाया मंदिर का रहस्य? जानिए इतिहास और इससे जुड़ी रोचक बातें
लोगों सवाल पूछ रहे हैं कि क्या नगर निगम किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है। पाइपलाइन फटने के बाद जमीन से निकले पानी का बहाव इतना तेज था कि घर को भी बड़ा नुकसान हो सकता था। पाइपलाइन अंदर डाला गया है। इसके बावजूद पक्का प्लास्टर को तोड़कर पानी बाहर आ गया।