We Endured Injustice Deprivation Neglect For Many Generations Said Deputy Cm Bairwa In Dausa - Dausa News
विस्तार Follow Us
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा रविवार को दौसा पहुंचे। यहां उन्होंने लालसोट रोड स्थित बैरवा छात्रावास में आयोजित स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बैरवा समाज की कई पीढ़ियों ने अन्याय, अभाव और उपेक्षा सहा है। एक युवा ने समाज के साथ होने वाले अन्याय की बात उठाई, लेकिन यह देखकर गर्व होता है कि समाज शिक्षा के माध्यम से समाधान की ओर बढ़ रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बाबा साहब का जीवन प्रेरणास्रोत
बैरवा ने कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना और लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा। उनका महान जीवन लोकतांत्रिक चेतना से दीप्त है और हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की शिक्षा और संघर्षों से हमें समाज में मानवता और समानता की सीख मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबा साहब का मंत्र: शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो
डॉ. बैरवा ने बताया कि बाबा साहब ने अपना जीवन शिक्षा के प्रसार, सामाजिक भेदभाव के अंत और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए समर्पित किया। उन्होंने कहा, "यदि समाज के किसी व्यक्ति को कोई समस्या हो तो मेरे पास आएं, उसका समाधान करूंगा।"
ये भी पढ़ें: आदिवासी नेता महेंद्रजीत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी! प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
मनरेगा पर टिप्पणी
पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय मनरेगा का नाम जवाहर रोजगार योजना था, जिसे बाद में बदलकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना किया गया। इसमें पहले कई कमियाँ थीं, जिन्हें सुधारते हुए नाम बदला गया। इस फैसले से मजदूरों को पहले से अधिक दिनों तक रोजगार मिलेगा।