ड्रोन से गिराए हथियार:सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन, हथियार और गोला-बारूद बरामद - Weapons Dropped By Drone In Samba Jammu And Kashmir Security Agencies Launched A Major Search Operation

ड्रोन से गिराए हथियार:सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन, हथियार और गोला-बारूद बरामद - Weapons Dropped By Drone In Samba Jammu And Kashmir Security Agencies Launched A Major Search Operation

विस्तार Follow Us

जम्मू में सीमावर्ती सांबा जिले में बीती रात को स्थानीय लोगों ने ड्रोन देखे। ड्रोन मूवमेंट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट और त्वरित कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने देर रात करीब दो मिनट तक गांव पलूरा (Paloora) के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन के गायब होने के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया। विज्ञापन विज्ञापन

बरामदगी का विवरण

सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। बरामद की गई वस्तुओं में शामिल हैं: 2 पिस्टल 1 हैंड ग्रेनेड 3 मैगजीन

लगभग 16 पिस्टल राउंड

यह बरामदगी इस बात का संकेत देती है कि ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से हथियार और संदिग्ध सामग्री गिराने के लिए किया जा रहा था।
 

सुरक्षा की कड़ी निगरानी

घटना के बाद, सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए लगातार गश्त कर रही हैं। 

View Original Source