Weather Hits... Flowers Become Twice As Expensive Without Wedding Season - Lucknow News
लखनऊ। मौसम की मार से बिना सहालग ही फूलों के दामों में दोगुना तक इजाफा हो गया है। हर दिन करीब 1.5 से 2 करोड़ वाला फूल कारोबार कोहरे की वजह से प्रभावित हो रहा है। एक तरफ फूलों के दामों में महंगाई है तो दूसरी तरफ मार्केट भी डाउन हैं। अच्छे बाजार के लिए 26 जनवरी और सहालग का इंतजार है। गेंदा, जरबेरा और गिजली (सफेद फूल) दोगुने दामों में बिक रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बाजारों में 30-40 रुपये किलो वाला गेंदा 70-80, 20-30 रुपये वाला जरबेरा 40-50 रुपये और 70-80 वाला गिजली (सफेद फूल) 100-120 रुपये में बिक रहा है। महंगाई की वजह गिनाते हुए कारोबारियों ने बताया कि कोहरे की वजह से जिस पॉली हाउस में औसत 2000-2500 फूल मिलता था। वह अब घटकर 1500 तक हो गया है। कम उत्पादन की वजह से किसान फूल महंगा बेच रहे हैं। कारोबारी बताते हैं कि किसान बाजार स्थित फूल मंडी से गोंडा, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, बनारस, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर जिलों समेत आधे यूपी में जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
------------------
मलिहाबाद में सबसे ज्यादा गेंदे की खेती
फोटो
फूल कारोबारी बृजेंद्र कुमार बताते हैं कि मलिहाबाद, बंथरा, रायबरेली और बाराबंकी आदि जगहों से मंडी में फूल आता है। मलिहाबाद में सबसे ज्यादा गेंदे के फूल की खेती होती है। रायबरेली से सुपर गुलाब, सन फ्लावर, स्टार, और डेजी फ्लावर आता है। बाराबंकी और लखनऊ के आस पास जरबेरा की खेती होती है। ग्लेडियोलस मलिहाबाद, बाराबंकी और रायबरेली में खूब होता है। बीकेटी में भी फूलों की अच्छी खेती होती है।
------------------
नव वर्ष पर मिली राहत
फोटो
कारोबारी मोइनुद्दीन बताते हैं कि ठंड की वजह से बमुश्किल एक पॉलीहाउस से 1500 फूलों का उत्पादन ही हो पा रहा है। नव वर्ष पर अच्छा कारोबार हुआ लेकिन अब कम है। धूप न निकलने की वजह से फूल खिल नहीं पा रहा है।
-----------------------
26 जनवरी और सहालग का इंतजार
फोटो
फूल कारोबारी मुन्ना बताते हैं कि इस वक्त सहालग नहीं है फिर भी फूल महंगा है। माल तो आ रहा है लेकिन बिक्री नहीं है जिससे खपत नहीं हो पा रही है। गनीमत है कि ठंड का मौसम है तो फूल कम खराब होता है। इसलिए किसान भी स्टॉक किए हुए हैं। 26 जनवरी और फिर सहालग का इंतजार है।