Weather Update: देशभर में सख्त मौसम का असर, उत्तर में कड़ाके की ठंड तो दक्षिण में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, पढ़िए आज की वेदर रिपोर्ट
देश Weather Update: देशभर में सख्त मौसम का असर, उत्तर में कड़ाके की ठंड तो दक्षिण में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, पढ़िए आज की वेदर रिपोर्ट
Weather Update: शनिवार सुबह देशभर में मौसम सख्त बना हुआ है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
Written byDeepak Kumar
Weather Update: शनिवार सुबह देशभर में मौसम सख्त बना हुआ है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश और तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
Deepak Kumar 10 Jan 2026 07:17 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
Photograph: (Grok AI)
Weather Update: आज (10 जनवरी) शनिवार की सुबह देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज बेहद सख्त बना हुआ है. उत्तर भारत में दिन की शुरुआत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के साथ हुई है. सर्द हवाओं और गलन ने लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर दिया है. सुबह के समय ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा रही है. पहाड़ों से उतर रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ गई है. कई जगहों पर शीत लहर का साफ असर देखने को मिल रहा है. तो आइए नजर डालते हैं आज यानी 10 जनवरी की वेदर रिपोर्ट पर.
Advertisment
The deep depression over southwest Bay of Bengal moved nearly northwestwards with a speed of 8 kmph during past 6 hours, and lay centred at 2330 hours IST of yesterday, the 9th January, 2026 over the same region, near latitude 8.5°N and longitude 82.2°E, about 100 km… pic.twitter.com/jQuXf4XzY9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 9, 2026
उत्तर भारत में मौसम की स्थिति
उत्तर भारत की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह शीत लहर का प्रभाव ज्यादा है. कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है. घने से अति घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. रेल और हवाई सेवाओं पर भी कोहरे का असर पड़ा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह ठंडी हवाएं चल रही हैं और न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. कुछ इलाकों में कोल्ड डे जैसी स्थिति महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दिन चढ़ने के बाद भी ठंड से ज्यादा राहत मिलने की संभावना नहीं है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
मुख्यबिंदु:
(i) दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहन अवदाब बना हुआ है।
(ii) उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5-7 दिनों के दौरान और मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों के दौरान सुबह… pic.twitter.com/oiOh67RSjD
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 9, 2026
पूर्वी भारत का हाल
पूर्वी भारत में भी सर्दी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. बिहार के पटना, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज और भागलपुर में घना कोहरा छाया हुआ है. झारखंड के रांची, हजारीबाग और बोकारो में भी ठिठुरन बनी हुई है. कम विजिबिलिटी के चलते वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले कुछ घंटों तक कोहरा बना रह सकता है.
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना
पहाड़ी राज्यों में हालात और भी सख्त हैं. जम्मू-कश्मीर में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है. मनाली और रोहतांग जैसे क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं.
दक्षिण भारत में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें
दक्षिण भारत में मौसम की तस्वीर अलग है. तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र में ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है और मछुआरों को सतर्क रहने को कहा गया है. कुल मिलाकर, शनिवार सुबह देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.
यह भी पढ़ें-Aaj Ka Mausam: बर्फबारी और बारिश से कहीं टूट न जाएं सर्दी के रिकॉर्ड, जानिए नॉर्थ से लेकर साउथ का मौसम
national updates
Weather Update
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article