Weather Update:कड़ाके की ठंड का दौर जारी... बरेली में दो दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, फिर बारिश के आसार - Imd Weather Orange Alert For Fog Has Been Issued For Two Days In Bareilly

Weather Update:कड़ाके की ठंड का दौर जारी... बरेली में दो दिन कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, फिर बारिश के आसार - Imd Weather Orange Alert For Fog Has Been Issued For Two Days In Bareilly

विस्तार Follow Us

बरेली में तीन दिन तक ठंड ने रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद बुधवार को लोगों को हल्की राहत मिली। रात का पारा 1.8 डिग्री बढ़त के बाद सामान्य से तीन डिग्री कम 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बृहस्पतिवार को फिर मौसम बदल गया। सुबह से दोपहर एक बजे तक कोहरा छाया रहा। इसके बाद हल्की धूप खिली, लेकिन शीतलहर चलने से राहत नहीं मिली। लोग ठंड से ठिठुरते दिखे। न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग ने 17 जनवरी तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश के आसार हैं।       

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार रात बर्फीली हवा से शहरवासी ठिठुरते रहे। देर रात घना कोहरा छाया जो बुधवार सुबह दस बजे तक हावी रहा। बरेली एयरपोर्ट, एयरफोर्स समेत शहर के बाहरी इलाकों में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। फिर तेज हवा चलने से ठिठुरन बढ़ी। कोहरा छंटने से दृश्यता 20 से 200 मीटर तक पहुंच गई। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री कम 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।  विज्ञापन विज्ञापन

18 जनवरी से मंडराएंगे बादल 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार के मुताबिक मध्य प्रदेश और राजस्थान पर मंडरा रहे विक्षोभ के असर से हवा की दिशा बदलेगी। इससे बर्फीली हवा का सितम थमेगा, पर 18 जनवरी से बादल मंडराएंगे। अनुकूल माहौल यानी निम्न वायुदाब का क्षेत्र बनने पर हल्की, तेज बारिश हो सकती है। इससे शीतलहर का असर तेज होने का अनुमान है।

View Original Source