Weekly Rashifal (19-25 Jan 2026):जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह? - Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi

Weekly Rashifal (19-25 Jan 2026):जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह? - Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi

{"_id":"696b37b6501463b1aa0ff4c7","slug":"weekly-horoscope-19-to-25-january-2026-saptahik-rashifal-mesh-kark-tula-meen-in-hindi-2026-01-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Rashifal (19-25 Jan 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह?","category":{"title":"Predictions","title_hn":"बोले तारे","slug":"predictions"}} Weekly Rashifal (19-25 Jan 2026): जानें कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए जनवरी का यह सप्ताह? ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति मेहरा Updated Sat, 17 Jan 2026 12:51 PM IST सार

Weekly Horoscope (19 Jan 2026 to 25 Jan 2026): नए साल का तीसरा सप्ताह 19 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा। नौकरी, व्यापार, सेहत, करियर और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा सप्ताह? आइए जानते हैं चंद्र राशि के आधार पर सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल।

विज्ञापन Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi 1 of 13 साप्ताहिक राशिफल 19 से 25 जनवरी 2026 - फोटो : Amar Ujala Reactions 21 16 6 2

Link Copied

Saptahik Rashifal (19 Jan 2026 to 25 Jan 2026): 

साल 2026 का तीसरा सप्ताह 19 जनवरी से शुरू होकर 25 जनवरी तक चलेगा। साल का यह सप्ताह माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू हो रहा है। इस सप्ताह अगर ग्रहों की चाल की बात करें तो इस दौरान सूर्य मकर राशि में रहेंगे, जिससे काम और जिम्मेदारियों पर फोकस बढ़ेगा। चंद्रमा शुक्ल पक्ष में आगे बढ़ते हुए नई शुरुआत और सकारात्मक सोच का संकेत देंगे। बुध संचार और लेखन को मजबूत करेंगे, लेकिन वाणी में संयम जरूरी रहेगा। शुक्र प्रेम, सौंदर्य और सुख-सुविधाओं में वृद्धि करेंगे। मंगल ऊर्जा देंगे, पर जल्दबाजी से बचना होगा। गुरु ज्ञान और मार्गदर्शन में सहायक रहेंगे। शनि मेहनत और अनुशासन का फल दिलाने वाला सप्ताह बनाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जातकों के लिए नया सप्ताह कैसा रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं। loader
 

Numerology: मेहनत करने से कभी नहीं घबराते इस मूलांक के लोग, कमाते हैं खूब दौलत-शोहरत


  Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi 2 of 13 weekly rashifal - फोटो : amar ujala

मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत फलदायी रहने वाला है। करियर हो या फिर कारोबार दोनों में कभी स्थितियां अनुकूल तो कभी प्रतिकूल नजर आएंगी। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह घर और बाहर दोनों जगह बहुत सोच-समझकर काम करना होगा। इस सप्ताह अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उसका दूसरों के सामने महिमामंडन करने से बचें, अन्यथा आपके विरोधी उसमें अड़ंगा डालने का काम कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय से जुड़ें हैं तो किसी के बहकावे या लालच में न आएं और किसी भी योजना आदि में धन लगाने से पहले उससे जुड़ी सारी जानकारी ले लें।

सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय मित्र की मदद से कोई अटका कार्य पूरा हो सकता है। इस दौरान अपने शुभचिंतकों की मदद से आप कोई बड़ा कार्य करने में कामयाब होंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध का समय थोड़ा खर्चीला रहने वाला है। इस दौरान अचानक से किसी प्रिय व्यक्ति की खराब सेहत आपकी चिंता का कारण बन सकती है। सहोदर भाई-बहनों से किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका रहेगी। खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे।

उपाय: प्रतिदिन पक्षियों को दाना डालें और पूजा में हनुमान चालीसा का पाठ सात बार पाठ करें।

विज्ञापन विज्ञापन Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi 3 of 13 weekly rashifal - फोटो : amar ujala

वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर के साथ तर्क-वितर्क करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह आपको लोगों के साथ बात-व्यवहार करते समय खूब सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आपकी बात का गलत मतलब निकाल सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं कहा जा सकता है। सप्ताह की शुरुआत से आपके सिर बड़े खर्चों का बोझ बना रहेगा। संतान से जुड़ी समस्या भी आपकी चिंता का कारण बनेगी। किसी बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए आपको इस सप्ताह धन उधार लेने की नौबत भी आ सकती है।

वृषभ राशि के जातकों को घरेलू वातावरण में शांति स्थापित करने के लिए आपको खुद से समझौता करना पड़ सकता है। इस सप्ताह लोगों से अपेक्षा करने की भूल न करें और स्वयं के भरोसे ही किसी कार्य का बीड़ा उठाएं। सप्ताह के उत्तरार्ध में पारिवारिक मसले को सुलझाने के लिए आपको बड़ा रोल निभाना पड़ सकता है। प्रेम संबंध को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करें। उतार-चढ़ाव भरे जीवन में जीवनसाथी की तरफ से सुख-सहयोग बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन सफेद चंदन का तिलक लगाएं और पूजा में श्री सूक्त का पाठ करें।

Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi

4 of 13 weekly rashifal - फोटो : amar ujala मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर और कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किया गया परिश्रम और प्रयास सफल होगा। आपकी मेहनत रंग लाएगी और लोग आपके हुनर की प्रशंसा करेंगे। यदि आप लंबे समय से अपनी नौकरी में बदलाव या फिर किसी स्थान विशेष में तबादले के लिए प्रयासरत थे तो इस सप्ताह आपकी कामना पूरी हो सकती है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी इस सप्ताह कारोबार में खासा लाभ होगा। व्यवसाय को आगे बढ़ाने की कोशिशें सफल होंगी। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर आपको लाभ होगा।

संचित धन में वृद्धि होगी। नवीन संपत्ति के क्रय की योजना बनेगी। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। छात्र वर्ग को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। लव पार्टनर के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे। आपसी समझ बढ़ेगी। एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। ससुराल पक्ष की तरफ से विशेष सुख-सहयोग की प्राप्ति होगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु जी को केसर का तिलक अर्पित करके श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
  विज्ञापन Weekly Horoscope 19 To 25 January 2026 Saptahik Rashifal Mesh Kark Tula Meen In Hindi 5 of 13 weekly rashifal - फोटो : amar ujala

कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभ और खुशियों भरा रहने वाला है। इस सप्ताह आपको अपने इष्ट मित्रों, परिजनों और शुभचिंतकों के साथ सुखद समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। परिवार के किसी प्रिय सदस्य से जुड़ी अच्छी खबर सुनने पर मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपका कद और पद बढ़ेगा। व्यवसाय के विस्तार की योजना बनेगी। आर्थिक दृष्टि से पूरा सप्ताह आपके लिए लाभप्रद कहा जाएगा। पूर्व में किसी योजना में किया निवेश आपको बड़ा लाभ देकर जाएगा।

सप्ताह के अंत तक कोई बड़ी कारोबारी डील हो सकती है। यदि आप लंबे समय से सुख-सुविधा से जुड़े किसी सामान का क्रय करने की सोच रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह इच्छा भी पूरी हो सकता है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह के मध्य में आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी। इस दौरान आप लापरवाही के चलते मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं। कर्क राशि के जातकों को विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है। किसी के साथ हाल-फिलहाल हुई दोस्ती प्रेम संबंध में बदल सकती है। विवाहित लोगों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है।

उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव को बेलपत्र या फिर शमी पत्र अर्पित करके शिवाष्टकं का पाठ करें।

Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Astrology News in Hindi related to daily horoscope, tarot readings, birth chart report in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking headlines from Astro and more updates in Hindi.

विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source