Wef 2026 Davos Live:आज से स्विट्जरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, दावोस में पांच दिन चर्चा करेंगे दिग्गज - Davos Wef 2026 Live Updates Business World Leaders In Switzerland Economic Policies Discussion Hindi News

Wef 2026 Davos Live:आज से स्विट्जरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, दावोस में पांच दिन चर्चा करेंगे दिग्गज - Davos Wef 2026 Live Updates Business World Leaders  In Switzerland Economic Policies Discussion Hindi News

विज्ञापन Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लाइव अपडेट

03:57 PM, 19-Jan-2026

वैश्विक सप्लाई चेन में बड़ा बदलाव की ओर

वैश्विक सप्लाई चेन अब संरचनात्मक अस्थिरता के दौर में प्रवेश कर चुकी हैं, जिससे कंपनियां और सरकारें निवेश व उत्पादन की रणनीतियों पर दोबारा सोचने को मजबूर हैं। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, चार में से तीन बिजनेस लीडर अब विकास के चालक के रूप में लचीलेपन को प्राथमिकता दे रहे हैं। वार्षिक बैठक से पहले जारी ग्लोबल वैल्यू चेन्स आउटलुक 2026 रिपोर्ट बताती है कि भू-राजनीति, औद्योगिक नीतियां, ऊर्जा संक्रमण और तेज तकनीकी बदलाव वैश्विक वैल्यू चेन्स को नए सिरे से आकार दे रहे हैं। यह रिपोर्ट उद्योग, सरकार और शिक्षा जगत के 100 से अधिक परामर्शों और 300 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारियों के सर्वे पर आधारित है। 03:10 PM, 19-Jan-2026

डावोस मंच पर भारतीय युवाओं की मौजूदगी

बर्फ से ढकी डावोस की गलियों में जहां दुनिया भर के शीर्ष कारोबारी और राजनीतिक नेता जुटे हैं, वहीं भारत से आए दो युवा भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। ये युवा भारत की जमीनी चुनौतियों से जुड़े समाधान दुनिया के सामने रख रहे हैं एक नागरिक समस्याओं के समाधान में जनता और प्रशासन के सहयोग की बात कर रहा है, तो दूसरा ब्लू-कॉलर सेक्टर के लिए आसान बाजार पहुंच पर काम कर रहा है।

इनमें से एक हैं 22 वर्षीय ईशान प्रताप सिंह, जो एक सिविक एंटरप्रेन्योर हैं और कोऑपरेशन17 नामक वैश्विक सोशल स्टार्टअप के संस्थापक और चेयरमैन हैं। ईशान वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के ग्लोबल शेपर हैं और उन्हें दुनिया भर से चुने गए 40 युवा नेताओं में शामिल किया गया है, जो WEF डावोस 2026 की वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। इस मंच पर वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

असम की दृष्टि मेधी क्विकघी की सह-संस्थापक हैं, जो भारत में ब्लू-कॉलर सेक्टर के लिए आसान बाजार पहुंच का निर्माण कर रही है और उनका ध्यान उन्हें कौशल प्रदान करने, प्रशिक्षित करने और सशक्त बनाने पर केंद्रित है। 02:06 PM, 19-Jan-2026

अजीत डोभाल, चार केंद्रीय मंत्री समेत छह मुख्यमंत्री होंगे शामिल

भारत का प्रतिनिधित्व इस बैठक में बेहद मजबूत है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान, प्रल्हाद जोशी और के राम मोहन नायडू शामिल होंगे। इसके अलावा छह मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के एन. चंद्रबाबू नायडू, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, तेलंगाना के ए. रेवंत रेड्डी और झारखंड के हेमंत सोरेन बैठक में भाग लेंगे। 01:16 PM, 19-Jan-2026

अमेरिका, भारत और यूक्रेन की सक्रिय मौजूदगी

प्रोमेनाड पर इंग्लिश चर्च इस बार आधिकारिक तौर पर अमेरिकी आयोजनों का केंद्र बना है। अमेरिका अपनी स्थापना की 250वीं वर्षगांठ 'फ्रीडम' थीम के तहत मनाने की तैयारी में है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष जैसे विषयों पर कार्यक्रम होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

भारत की मौजूदगी भी एक बार फिर प्रोमेनाड पर सबसे बड़ी में शामिल है। वहीं यूक्रेन अपने पवेलियन के जरिए रूस के युद्ध की जमीनी हकीकतों से वैश्विक प्रतिनिधियों को अवगत करा रहा है। WEF बार-बार स्पष्ट करता है कि इनमें से कई पवेलियन औपचारिक रूप से फोरम का हिस्सा नहीं हैं। 12:57 PM, 19-Jan-2026

प्रोमेनाड बना ग्लोबल शोकेस

दावोस की मुख्य सड़क प्रोमेनाड पर होटल, दुकानें और यहां तक कि चर्च भी अस्थायी रूप से नए रूप में ढल गए हैं। कंपनियों और देशों ने पूरे के पूरे भवन किराए पर लेकर सड़क को एक निरंतर प्रदर्शनी स्थल में बदल दिया है। इस साल सऊदी अरब की मौजूदगी खास तौर पर चर्चा में है कांग्रेस सेंटर के पास मिग्रोस बिल्डिंग को ब्रांड कर उसे 'सऊदी WEF पैलेस' जैसा रूप दिया गया है। 12:53 PM, 19-Jan-2026

WEF 2026 से पहले दावोस हाई-सिक्योरिटी मोड में

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 की शुरुआत से पहले स्विट्जरलैंड का दावोस शहर पूरी तरह उच्च-सुरक्षा मोड में नजर आने लगा है। दुनिया के सबसे चर्चित वैश्विक सम्मेलनों में शुमार इस आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हैं। स्विस मीडिया आउटलेट 20 मिनुटेन के मुताबिक, आधिकारिक उद्घाटन से पहले ही ट्रेन से आने वाले मेहमानों का स्वागत स्विस आर्मी की फ्लाइट-डिफेंस तोपें कर रही हैं, जो सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों का संकेत है। विज्ञापन विज्ञापन 12:06 PM, 19-Jan-2026

दावोस में आज कौन-कौन से दिग्गज रखेंगे अपनी बात?

दावोस बैठक के दौरान प्रमुख वैश्विक नेताओं के विशेष संबोधन भी होंगे। 20 जनवरी (मंगलवार) को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला शाम 7:30 बजे (IST) विशेष संबोधन और संवाद करेंगे। 21 जनवरी (बुधवार) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 3:30 बजे (IST) भी विशेष सत्र को संबोधित कर सकते हैं। इनके अलावा एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग 2:00 बजे (IST) अपने विचार रखेंगे। 11:54 AM, 19-Jan-2026

कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम?

भारतीय समयानुसार रात करीब 9 बजे कार्यक्रम शुरू होने का अनुमान है।
  11:20 AM, 19-Jan-2026

WEF 2026 Davos LIVE: आज से स्विट्जरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, दावोस में पांच दिन चर्चा करेंगे दिग्गज

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने दावोस में होने वाली 56वीं वार्षिक बैठक से पहले समाज की बुनियादी नींव कमजोर पड़ने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक संकटों के बीच दुनिया में सच और भरोसे की कमी है, जिसके बिना सामूहिक समाधान संभव नहीं है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा संदेश में श्वाब ने कहा कि सच के बिना साझा वास्तविकता खत्म हो जाती है और भरोसे के बिना मिलकर कार्रवाई की क्षमता कमजोर पड़ जाती है। उन्होंने संवाद और एक-दूसरे को सुनने को समाधान की कुंजी बताया।
 

Our societies face a decline of truth and trust. Without truth, we lose a shared reality; without trust, we lose our capacity to act together. pic.twitter.com/DR7DdWXUJp

— Klaus Schwab (@ProfKlausSchwab) January 17, 2026

गौरतलब है कि डब्लूईएफ की 56वीं वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 के बीच दावोस में होगी, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के करीब 3,000 वैश्विक नेता हिस्सा लेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और तेज तकनीकी बदलाव के दौर से गुजर रही है।


 

View Original Source