West Bengal:एम्स-कल्याणी में संदिग्ध निपाह वायरस के दो मामले सामने आए, केंद्र ने तैनात किया प्रतिक्रिया दल - Suspected Nipah Cases At Aiims Kalyani West Bengal Centre Deployed National Joint Outbreak Response Team

West Bengal:एम्स-कल्याणी में संदिग्ध निपाह वायरस के दो मामले सामने आए, केंद्र ने तैनात किया प्रतिक्रिया दल - Suspected Nipah Cases At Aiims Kalyani West Bengal Centre Deployed National Joint Outbreak Response Team

पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में संदिग्ध निपाह वायरस के दो मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है और राष्ट्रीय महामारी प्रतिक्रिया दल को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के तहत आने वाले सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकालीन संचालन केंद्र को सक्रिय किया गया है और निगरानी, परीक्षण और नियंत्रण के मजबूत उपाय किए जा रहे हैं।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य को तकनीकी, संचालन और जरूरी संसाधन देने का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें: कौन है अरिहा शाह?: जिसका मुद्दा PM मोदी ने जर्मन चांसलर के सामने उठाया; पूरे मामले पर क्या बोला विदेश मंत्रालय विज्ञापन विज्ञापन

निपाह वायरस क्या है?
निपाह वायरस एक गंभीर और खतरनाक वायरस है, जो इंसानों में बुखार, सिरदर्द, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ और मस्तिष्क की सूजन जैसी गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति या जानवर से फैल सकता है, इसलिए जल्दी रोकथाम और नियंत्रण बहुत जरूरी है।

suspected Nipah cases at AIIMS Kalyani west bengal Centre deployed National Joint Outbreak Response Team विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more updates in Hindi.

View Original Source