West Champaran: Overloaded Vehicles Coming Out Of Fci Godown On Mainatand Roads, Increasing Risk Of Death - Bihar News

West Champaran: Overloaded Vehicles Coming Out Of Fci Godown On Mainatand Roads, Increasing Risk Of Death - Bihar News

विस्तार Follow Us

पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटाड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से प्रतिदिन निकलने वाले ओवरलोड ट्रैक्टर और ट्रक सड़क पर चलती दुर्घटना का रूप लेते जा रहे हैं। बुधवार को भी मैनाटाड़–बसंतपुर मुख्य सड़क पर चावल की बोरियों से लदा एक ट्रैक्टर देखा गया, जिस पर ऊंचे ढेर के ऊपर मजदूर बैठे थे। इस दृश्य ने राहगीरों और अन्य वाहन चालकों में भय पैदा कर दिया।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
नियमों को दरकिनार कर हो रही ढुलाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि एफसीआई गोदाम से डीलरों तक खाद्यान्न की ढुलाई इसी तरह नियमों को ताक पर रखकर की जाती है। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पर अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है और वाहनों का संतुलन बिगड़ने का खतरा हर समय बना रहता है। लोगों का मानना है कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। विज्ञापन विज्ञापन
 
सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल
सार्वजनिक सड़कों पर ओवरलोडिंग और बिना ढके खाद्यान्न की ढुलाई प्रतिबंधित है, इसके बावजूद ऐसे दृश्य सामने आना सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के साथ प्रशासनिक उदासीनता को भी उजागर करता है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बाद भी प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश बढ़ रहा है।

पढ़ें- पूर्णिया गैंगरेप कांड: IG के निर्देश पर एक्शन मोड में पुलिस, इरफान समेत तीन दरिंदे गिरफ्तार; बाकी की तलाश जारी
 
जवाबदेही तय करने की मांग
क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय हो। उनका कहना है कि किसी मासूम की जान जाने से पहले व्यवस्था को जागना चाहिए।
 
एफसीआई प्रबंधन की प्रतिक्रिया
एफसीआई गोदाम प्रबंधक सलोनी कुमारी ने ओवरलोडिंग को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की गई है और संवेदक को निर्धारित मात्रा में ही चावल की ढुलाई करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि सवाल यह बना हुआ है कि ये निर्देश जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी होंगे।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more updates in Hindi.

View Original Source