Whatsapp Username Key:बिना सीक्रेट कोड नहीं होगी व्हाट्सएप पर चैट, जानें कब आएगा ये शानदार सेफ्टी फीचर - Chats On Whatsapp Won Be Possible Without Secret Code Find Out When This Amazing Safety Feature Arrive

Whatsapp Username Key:बिना सीक्रेट कोड नहीं होगी व्हाट्सएप पर चैट, जानें कब आएगा ये शानदार सेफ्टी फीचर - Chats On Whatsapp Won Be Possible Without  Secret Code Find Out When This Amazing Safety Feature Arrive

विस्तार Follow Us

WhatsApp एक नए और बेहद उपयोगी प्राइवेसी फीचर पर काम कर रहा है, जिसके तहत कोई भी यूजर तब तक आपको मैसेज या कॉल नहीं कर पाएगा, जब तक वह आपकी तय की गई यूजरनेम की दर्ज नहीं करता। यह फीचर खास तौर पर स्पैम, फ्रॉड कॉल्स और अनचाहे मैसेज को रोकने के लिए डिजाइन किया जा रहा है। WABetaInfo की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सएप Android बीटा वर्जन 2.26.2.2 में इस नए सुरक्षा फीचर को टेस्ट कर रहा है। फिलहाल ये न तो बीटा यूजर्स और न ही आम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यूजरनेम की कैसे काम करेगी?

इस नए सिस्टम में यूजर खुद एक सीक्रेट कोड सेट करेगा। अगर कोई पहली बार आपसे चैट शुरू करना चाहता है, तो उसे ये कोड डालना होगा। गलत या बिना कोड डाले ना मैसेज भेजा जा सकेगा, ना कॉल हो पाएगी। गलत कोड डालने पर स्क्रीन पर साफ दिखेगा कि ये रिसीवर की प्राइवेसी सेटिंग है और सही कोड डालते ही चैट सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि पूरी बातचीत एंड टू एंड के साथ पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

विज्ञापन विज्ञापन

ये भी पढ़े: Smartphone: एपल बना दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड, Samsung-Xiaomi को छोड़ा पीछे

इस फीचर के जरिए यूजर अपना यूजरनेम पब्लिक रख सकता है। जैसे प्रोफाइल या ग्रुप्स में, लेकिन डायरेक्ट मैसेज सिर्फ उन्हीं लोगों तक सीमित रहेंगे जिनके पास यूजरनेम की होगी। इससे फोन नंबर छिपा रहेगा और अतिरिक्त सुरक्षा भी मिलेगी।

कब आएगा यह फीचर?

यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में भी उपलब्ध नहीं है, बल्कि डेवलपमेंट फेज में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2026 के अंत तक या किसी आने वाले अपडेट में रोलआउट किया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Social Media: 10 दोस्तों की खुदकुशी ने झकझोर कर रख दिया, अब सोशल मीडिया की लत छुड़ा रही है यह 24 साल की लड़की

WhatsApp Beta for Android 2.26.2.2 में क्या नया?

इसमें नया यूजरनेम की फीचर उपलब्ध होगा। इससे कोड लेवल पर प्राइवेसी सुधारेगी और कोई बड़ा बग फिक्स या अन्य फीचर शामिल नहीं होगा। बीटा यूजर्स Google Play Beta Program के जरिए एप अपडेट कर सकते हैं, लेकिन यह फीचर फिलहाल एक्टिव नहीं होगा।

किसके लिए खास होगा ये फीचर?

यह फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अनजान लोगों से मैसेज या कॉल नहीं चाहते और अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा सजग हैं।

View Original Source