जब अमिताभ बच्चन के घर के बाहर इंतजार करते रहे देव आनंद, बाहर नहीं निकले बिग बी; करीबी ने साझा किया किस्सा - When Dev Anand Was Waiting Outside Amitabh Bachchan Residence Jalsa Mohan Churiwala Shares This Story
विस्तार Follow Us
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद की आत्मकथा ‘रोमांसिंग विद लाइफ’ का विमोचन साल 2007 में हुआ था। विमोचन में महानायक अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। लेकिन अमिताभ कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही चुपचाप वहां से लौट गए। इससे देव आनंद हैरान हो गए और सोचने लगे कि क्या अमिताभ को कुछ बुरा लग गया और नाराज होकर चले गए? वो ये जान भी नहीं पाए कि आखिर अमिताभ वापस क्यों लौट गए? अब कई साल बाद देव आनंद के करीबी सहयोगी मोहन चूरीवाला ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि इसके बाद क्या हुआ और बिग बी के अचानक लौटने पर देव आनंद का क्या रिएक्शन था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अमर सिंह ने की थी अमिताभ बच्चन को बुलाने की पेशकश
विक्की लालवानी के साथ बातचीत के दौरान उस घटना को याद करते हुए मोहन चूरीवाला ने बताया कि आत्मकथा के विमोचन को काफी ग्रैंड बनाने की योजना थी। खुद अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को कार्यक्रम में बुलाने की पेशकश की थी। मोहन चूरीवाला ने बताया कि उन्होंने पूछा, ‘हम अमिताभ जी को बुला लें?’ मैंने कहा, ‘बुला लो’।’ फिर अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन, अनिल अंबानी और टीना अंबानी के साथ आने का वादा किया था।
विज्ञापन विज्ञापन
जब घर के बाहर अमिताभ का इंतजार करते रहे देव आनंद
मोहन ने आगे बताया कि हैरानी की बात ये रही कि विमोचन में अमर सिंह और अमिताभ बच्चन का परिवार कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही बिना खाना खाए ही निकल गए। देव साहब सोच रहे थे, 'क्या उन्हें किसी बात का बुरा लगा?' मोहन ने बताया कि मेहमानों के बिना डिनर किए चले जाने पर देव साहब काफी परेशान हो गए और सोच में पड़ गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया। इसके बाद अपनी आत्मकथा की प्रतियां स्वयं सौंपने के लिए देव आनंद अगले दिन मोहन चूरीवाला के साथ जलसा गए। इस घटना को याद करते हुए मोहन ने बताया, ‘जलसा के गेट पर पहुंचकर मैंने हॉर्न बजाया। चौकीदार बाहर आया, हमसे हमारे आने के बारे में पूछा और अंदर चला गया। वह 15 मिनट तक बाहर नहीं आया। दस मिनट बाद अमर सिंह बाहर आए, जिस पर देव आनंद ने पूछा, ‘काफी देर हो गई है। इतनी देर क्यों लग रही है?’
बिना अमिताभ की अनुमति के नहीं मिलती जलसा में एंट्री
बाद में साल 2011 में देव आनंद के निधन के बाद अमर सिंह ने यह खुलासा किया था कि जलसा में मेहमानों को अंदर आने के लिए अमिताभ बच्चन की अनुमति आवश्यक थी। मोहन ने कहा कि अगर देव साहब को पता चलता कि उन्हें अंदर आने देने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है, तो उन्हें बहुत बुरा लगता। मुझे खुशी है कि यह बात देव साहब के निधन के बाद सामने आई।
यह खबर भी पढ़ेंः ‘पूरा भारत मेरे साथ मुस्कुरा रहा है’, ‘बॉर्डर 2’ में ट्रोलिंग पर वरुण धवन ने ली चुटकी; नेटिजेंस को दिया जवाब
88 साल की उम्र में हुआ देव आनंद का निधन
देव आनंद की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। उनकी पॉपुलर्टी और फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त थी। खासकर लड़कियों के बीच उनका स्टाइल काफी मशहूर था। 88 साल की उम्र में 3 दिसंबर 2011 को देव आनंद का निधन हो गया।