Who Is Ayushi Soni:wpl में पहली बार रिटायर्ड आउट होने वाली खिलाड़ी बनीं आयुषी, गुजरात के लिए किया डेब्यू - Who Is Ayushi Soni Gg Women Vs Mi Women Wpl 2026 Know Details
विस्तार Follow Us
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के इतिहास में मंगलवार को एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया। गुजरात जाएंट्स की बल्लेबाज आयुषी सोनी रिटायर्ड आउट होने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। यह घटना मुंबई इंडियंस के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान हुई।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरीं आयुषी लय हासिल नहीं कर सकीं। उन्होंने 14 गेंदों में 11 रन बनाए और एक भी बाउंड्री नहीं लगा सकीं। 16 ओवर की समाप्ति पर, जब टीम का स्कोर 135 रन था, तब गुजरात जाएंट्स ने उन्हें रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया। महिला फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में यह केवल दूसरा मौका था जब किसी खिलाड़ी को रिटायर्ड आउट किया गया। इससे पहले 2024 में द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कैथरीन ब्राइस को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ रिटायर्ड आउट किया गया था।
यह आयुषी सोनी का डब्ल्यूपीएल में डेब्यू मैच था। उन्हें प्लेइंग इलेवन में अनुष्का शर्मा की जगह शामिल किया गया था। अनुष्का शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते समय हल्की चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें कुछ समय के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। आयुषी के रिटायर्ड आउट होने के बाद भारती फुलमाली बल्लेबाजी के लिए आईं। शुरुआत में वह लगातार दो गेंदों पर एलबीडब्ल्यू आउट दी गईं, लेकिन दोनों बार सफल रिव्यू के कारण बच गईं। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए। जॉर्जिया वेयरहम के साथ उनकी 56 रनों की साझेदारी ने गुजरात जाएंट्स को 5 विकेट पर 192 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयुषी सोनी दिल्ली की रहने वाली एक भारतीय ऑलराउंडर हैं, जो महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उपयोगी भूमिका निभाती हैं। वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलती हैं।
डब्ल्यूपीएल नीलामी में गुजरात जाएंट्स ने आयुषी सोनी को 30 लाख रुपये में खरीदा था।
आयुषी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सीमित अनुभव है। उन्होंने साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उस मैच में दीप्ति शर्मा ने उन्हें भारत की ओर से डेब्यू कैप सौंपी थी। आयुषी तीसरे टी20 मैच में खेलीं, लेकिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई थी। इसके अलावा आयुषी सोनी दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।