एक और 'कातिल' पत्नी:प्रेमी ने घोंटा गला, फिर दोनों ने प्लान किया बड़ा नाटक; खून से लथपथ मिली थी टिंकू की लाश - Wife Along Lover Strangled Husband And Threw His Dead Body On Railway Track In Amroha

एक और 'कातिल' पत्नी:प्रेमी ने घोंटा गला, फिर दोनों ने प्लान किया बड़ा नाटक; खून से लथपथ मिली थी टिंकू की लाश - Wife Along Lover Strangled Husband And Threw His Dead Body On Railway Track In Amroha

विस्तार Follow Us

टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से नहीं हुई थी। उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने पत्नी व प्रेमी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रेमी ने लाल रंग के कपड़े से उसका गला घोंटकर हादसे का रूप देने के लिए रेल ट्रैक पर डाल दिया था। हत्या की जानकारी मिलने पर फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य एकत्र किए।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

खून से लथपथ था टिंकू का पूरा शरीर
यूपी के अमरोहा स्थित मंडी धनौरा के मोहल्ला अट्टा निवासी टिंकू (32) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसका शव बुधवार की सुबह मंडी समिति के पीछे रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। टिंकू का शरीर खून से लथपथ था। माना जा रहा था कि टिंकू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। 

विज्ञापन विज्ञापन

पूछताछ में टूट गई पत्नी
प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि टिंकू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण दम घुटने से होना बताया गया था। दूसरी ओर टिंकू के परिजनों ने भी उसकी पत्नी के चरित्र पर शक जाहिर करते हुए हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की थी। टिंकू की पत्नी संगीता को थाने में लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने प्रेमी द्वारा टिंकू की हत्या किए जाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर उसके प्रेमी नर सिंह उर्फ देव को उसके गांव मानपुर कोतवाली चांदपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। मृतक के भाई राजकुमार की ओर से नर सिंह व संगीता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

सिलाई के प्रशिक्षण के दौरान नर सिंह के संपर्क में आई थी संगीता
टिंकू की पत्नी संगीता कोतवाली चांदपुर के गांव सुंदरा की रहने वाली है। उसका प्रेमी नर सिंह भी सुंदरा गांव से सटे मानपुर का रहने वाला है। शादी से पहले संगीता बास्टा कस्बे में सिलाई सीखने जाती थी। इस दौरान वह नर सिंह के संपर्क में आ गई। दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। बीते 11 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। साल 2020 में संगीता की शादी टिंकू के साथ हो गई। बताया जाता है कि नर सिंह ने संगीता पर शादी नहीं करने का दबाव बनाया था। लेकिन घर वालों के दबाव में संगीता ने टिंकू के साथ शादी कर ली। शादी के बाद भी दोनों का संपर्क बना रहा। टिंकू की गैरमौजूदगी में नर सिंह अक्सर यहां आकर संगीता से मिलता रहता था। पुलिस का कहना है कि टिंकू शराब पीने का आदी था।

View Original Source