एक और पति का कत्ल:प्रेमी संग पत्नी ने रची साजिश, शराब पिलाई... मफलर से घोंटा गला; सिर काटकर बोरवेल में फेंका - Wife Along With Lover Murdered Husband Beheaded Him Threw His Head Into Borewell In Firozabad
{"_id":"6964f4406c394c7a2e090acd","slug":"wife-along-with-lover-murdered-husband-beheaded-him-threw-his-head-into-borewell-in-firozabad-2026-01-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"एक और पति का कत्ल: प्रेमी संग पत्नी ने रची साजिश, शराब पिलाई... मफलर से घोंटा गला; सिर काटकर बोरवेल में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}} एक और पति का कत्ल: प्रेमी संग पत्नी ने रची साजिश, शराब पिलाई... मफलर से घोंटा गला; सिर काटकर बोरवेल में फेंका संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: विकास कुमार Updated Mon, 12 Jan 2026 06:52 PM IST सार
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर जिस बेहरमी से पति की हत्या की है, उसके बारे में जानकर लोगों का कलेजा कांप गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही मृतक के सिर को भी बोरवेल से बरामद कर लिया गया है।
विज्ञापन
1 of 7
हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी साथ ही जिस बोरवेल में फेंका पति का सिर
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
यूपी के फिरोजाबाद स्थित थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम जाखई में हुए सनसनीखेज सौरभ जादौन हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में सोमवार को खुलासा कर दिया। इस जघन्य हत्याकांड को मृतक की पत्नी प्रीति ने अपने प्रेमी सूरज और उसके एक साथी सलमान के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस मुठभेड़ में मुख्य अभियुक्त सूरज घायल हो गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इधर, मृतक का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 7
पत्नी प्रीति और प्रेमी सूरज
- फोटो : अमर उजाला
प्रीति के हो गए थे सूरज से संबंध
सौरभ (26) मूलरूप से गादुरी, निधौली कलां, एटा का रहने वाला था। चार साल से वह थाना उत्तर के लक्ष्मी नगर में अपने बड़े भाई मिथुन के परिवार के साथ अपने पत्नी प्रीति और तीन साल के बेटे आदित्य को लेकर रह रहा था। सौरभ की हत्या के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को खुलासा किया कि मृतक सौरभ की पत्नी और अभियुक्त सूरज कुशवाह निवासी जाखई, नारखी के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग (अवैध संबंध) चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 7
साथी सलमान
- फोटो : अमर उजाला
सौरभ को पिलाई शराब, मफलर से घोंट दिया गला
सौरभ इन संबंधों के बीच में बाधक बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी और प्रेमी ने खौफनाक साजिश रची। सलमान निवासी जाखई, नारखी को सूरज और प्रीति ने 50 हजार रुपये के लालच में हत्या की वारदात में शामिल किया। 9 जनवरी की शाम को सौरभ को हत्या की साजिश के तहत ही सूरज ने फोन कर जाखई गांव में बुलाया। जाखई के पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह के खेत में ट्यूबवेल की कोठरी के पास सौरभ को सूरज और उसके साथी सलमान ने शराब पिलाई थी। इसके बाद मफलर से गला कसकर हत्या कर दी।

4 of 7 इसी बोरवेल के अंदर मिला सिर - फोटो : अमर उजाला
सिर काटकर बोरवेल में फेंका
इसके बाद सलमान और सूरज ने कोठरी में शव खींचने के बाद बड़े चाकू से गला काटा था। साक्ष्य मिटाने के लिए उसका सिर धड़ से अलग कर बोरवेल (बोरिंग) में फेंक दिया गया। बाइक और मोबाइल को सूरज और सलमान ने कोटला रोड पर झाड़ियों में छुपाया था। शव को नग्न करने के पीछे का उद्देश्य यह रहा कि कोई कपड़ों के आधार पर भी सौरभ की शिनाख्त न कर सके।
विज्ञापन
5 of 7
सूरज और सलमान
- फोटो : अमर उजाला
मुठभेड़ में मुख्य आरोपी को लगी गोली
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि चार पुलिस टीमों ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नगला कूम के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्त सलमान और सूरज ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुख्य अभियुक्त सूरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking updates from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन विज्ञापन