Wife's Boat Capsized In The Sea While She Was Visiting Goa - Ghaziabad News

Wife's Boat Capsized In The Sea While She Was Visiting Goa - Ghaziabad News

गाजियाबाद। बालाजी एन्क्लेव में रहने वाली ऐश्वर्या ने परामर्श केंद्र पर अपने पति की करतूत उजागर की। काउंसलिंग के दौरान ऐश्वर्या ने बताया कि शादी के बाद वह हनीमून के लिए गोवा घूमने अपने पति के साथ गईं। आरोप है कि पति ने उन्हें अकेले ही एक प्रर्यटक नाव में बैठाकर समुंद्र में रवाना कर दिया। पति के साज पर नाविक ने समुद्र में वोट पलट दी। आसपास के लोगों और गोताखोरों ने उसकी जान बचाई। इसके बाद से पति उनकी जान के पीछे पड़ा है। पीड़िता ने अन्य गंभीर आरोप लगाकर पति, ससुर और सास के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

एसीपी महिला थाना सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता ऐश्वर्या के मुताबिक उनका विवाह नवंबर 2022 में महमूर गंज वाराणसी निवासी आयुष भटनागर के साथ हुआ था। शादी में उसके पिता ने लगभग 45 लाख रुपये खर्च किए, इसमें गहने, घरेलू सामान, कपड़े और नगदी शामिल थी। इसके बावजूद ससुराल पक्ष शादी के तुरंत बाद से ही कार न मिलने को लेकर ताने देने लगा। आरोप है कि पति ने शादी के अगले ही दिन अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और उनके चरित्र पर सवाल उठाए। सबसे गंभीर घटनाक्रम हनीमून के दौरान गोवा में सामने आया। पीड़िता का कहना है कि पति उन्हें अकेले एक पर्यटक नाव में बैठाकर अलग हो गया और साजिश के तहत नाव पलटवा दी। नाव के पलटते ही वह समुद्र में डूबने लगी। मौके पर मौजूद अन्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बाहर निकाला, इससे उनकी जान बच सकी। पीड़िता का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि उन्हें मारने की साजिश थी। ऐश्वर्या के मुताबिक गोवा से लौटने के बाद भी हालात नहीं बदले। ससुराल वालों ने फिर कार की मांग दोहराई और विरोध करने पर मारपीट व गाली-गलौज की गई। आखिरकार जनवरी 2023 में उन्हें घर से निकाल दिया गया और उसका लाखों रुपये स्त्रीधन भी अपने पास रख लिया गया। ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी महिला अपराध सलोनी अग्रवाल का कहना है कि शिकायत के आधार पर महिला के पति और सास-ससुर के खिलाफ हत्या के प्रयास, अमानत में ख्यानत, दहेज उत्पीड़न तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। नाव पलटाने जैसे गंभीर मामले की बाबत भी आरोपी से पूछताछ की जाएगी। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source