Woman Hangs Herself After Quarrel With Husband - Lucknow News
लखनऊ। चिनहट के वास्तुखंड गोमतीनगर में कोठी बाराबंकी निवासी शालू कनौजिया (32) ने पति से झगड़े के बाद कमरे में फंदे से लटककर जान दे दी। सुनील कुमार कनौजिया के अनुसार पत्नी शालू और बेटों मोहन और कन्हैया के साथ किराये पर रहकर कपड़े प्रेस करने का काम करते हैं। रविवार दोपहर पत्नी से कहासुनी के बाद वह ग्राहक को कपड़े देने चले गए। दोपहर डेढ़ बजे लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। धक्का देकर दरवाजा खोला तो देखा शालू दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। पड़ोसियों की मदद से शालू को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं