Woman Takes Abortion Pills Without Doctors Advice And Sepsis,महिला ने खुद से ली अबॉर्शन पिल, पूरे शरीर में फैला जहर, किडनी भी हुई डैमेज, डॉ. बोलीं-प्‍लीज जान पर मत खेल‍िए - woman takes abortion pills without doctor s advice body poisoned kidney damaged now needs lifelong medication - Family News

Woman Takes Abortion Pills Without Doctors Advice And Sepsis,महिला ने खुद से ली अबॉर्शन पिल, पूरे शरीर में फैला जहर, किडनी भी हुई डैमेज, डॉ. बोलीं-प्‍लीज जान पर मत खेल‍िए - woman takes abortion pills without doctor s advice body poisoned kidney damaged now needs lifelong medication - Family News

आमतौर पर महिलाएं अनचाही प्रेग्नेंसी को खत्म करने के लिए अबॉर्शन पिल्स का सहारा लेती हैं, लेकिन कई बार वे इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श नहीं करतीं। इसकी वजह से कई मामलों में महिलाओं को गंभीर स्वास्थ्य परिणाम भुगतने पड़ते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में गाइनेकोलॉज‍िस्‍ट डॉक्‍टर समरा मसूद के सामने आया, जिसमें एक महिला ने प्रेग्नेंसी को अबॉर्ट करने के लिए गोलियां लेते वक्‍त एक गलती कर दी, और इसके कारण उसकी सेहत पर गंभीर असर पड़ा।

हालत यह हो गई क‍ि मह‍िला के पूरे शरीर में जहर फैल गया। उसकी क‍िडनी खराब हो गई और वह डायल‍ि‍स‍िस पर आ गई। वहीं, अब उसे ताउम्र ज‍िंदगी भर दवाईयां खानी होगी। क्‍या है वो गलती, चल‍िए जानते हैं व‍िस्‍तार से।

(सभी तस्‍वीरें-सांकेत‍िक हैं)



मह‍िला की अबॉर्शन प‍िल लेने की वजह से क‍िडनी हुई डैमेज

मह‍िला की अबॉर्शन प‍िल लेने की वजह से क‍िडनी हुई डैमेज

डॉक्टर समरा मसूद एक इंस्‍टाग्राम वीड‍ियो में बताती हैं कि इस प्रेग्नेंट महिला की तबियत इतनी खराब हो गई कि उसकी किडनी तक खराब हो गई और उसे डायलिसिस पर जाना पड़ा। ऐसा हुआ क्‍योंक‍ि अबॉर्शन पिल लेने की वजह से।

Image-freepik

मह‍िला ने खाई बच्‍चा ग‍िराने की दवा

मह‍िला ने खाई बच्‍चा ग‍िराने की दवा

डॉक्टर मसूद के अनुसार, हाल ही में हमारे पास एक महिला आई थी, जिसने तीन महीने पहली पहली बार अबॉर्शन पिल ली थी। उसे इसके बाद बहुत अधिक ब्लीडिंग हुई, जिससे उसके शरीर में काफी खून की कमी हो गई। हालांकि तीन से चार दिन बाद ब्लीडिंग कंट्रोल में आ गई, लेकिन अगले पंद्रह दिन तक हल्की-हल्की ब्लीडिंग बनी रही।

Image-freepik

तीन महीने में चार बार खाई बच्‍चा ग‍िराने की दवा

तीन महीने में चार बार खाई बच्‍चा ग‍िराने की दवा

गाइनेकोलॉज‍िस्‍ट बताती हैं क‍ि इस दौरान महिला ने सोचा कि शायद अबॉर्शन पूरी तरह नहीं हुआ है, और इसलिए उसने दोबारा अबॉर्शन पिल ले ली। इस तरह, उसने तीन महीनों में कुल चार बार अबॉर्शन पिल ली।

Image-Istock

लोग ब‍िना सोचे-समझे करते हैं इन गोल‍ियों का यूज

लोग ब‍िना सोचे-समझे करते हैं इन गोल‍ियों का यूज

एक्सपर्ट आगे बताती हैं कि अबॉर्शन पिल मार्केट में आसानी से मिल जाती है और लोग इसे बिना सोचे-समझे ले लेते हैं। बिना यह समझे कि यह एक हार्मोनल पिल है और आप इसे अबॉर्शन के लिए ले रही हैं, तो इसका इस्तेमाल नुकसानदायक भी हो सकता है।

Image-istock

क्‍या आप बेबी प्‍लान कर रही हैं ?

​ ​

डॉक्‍टर से संपर्क करना है बेहद जरूरी

डॉक्‍टर से संपर्क करना है बेहद जरूरी

गाइनेकोलॉज‍िस्‍ट कहती हैं क‍ि सभी को यह ध्यान रखना चाहिए कि अबॉर्शन पिल ली जा सकती है, लेकिन इसके लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रेग्नेंसी कितने हफ्तों की है।

Image-pexels

यहां देख‍िए पूरा वीड‍ियो

​ View this post on Instagram

A post shared by Dr Samra (@yourgynaec_drsamra)

सेप्सिस का खतरा बढ़ जाता है

सेप्सिस का खतरा बढ़ जाता है

वे अंत में कहती हैं क‍ि लोग अक्सर बिना सलाह के पिल ले लेते हैं, और अगर अबॉर्शन अधूरा रह जाता है, तो भले ही बच्चेदानी में बचा एक छोटा सा टुकड़ा, चने के बराबर ही क्यों न हो, वह इंफेक्शन का सोर्स बन सकता है, शरीर में जहर फैल सकता है और सेप्सिस का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अबॉर्शन पिल लेने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह लेना चाहिए।

Image-pexels

View Original Source