Women Are Called Upon To Fight To Save Mnrega. - Shahjahanpur News

Women Are Called Upon To Fight To Save Mnrega. - Shahjahanpur News

शाहजहांपुर। खुटार में मनरेगा बचाओ अभियान के संबंध में बैठक हुई। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बचाने के लिए संगठित करते हुए संघर्ष का आह्वान किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष वर्षा रानी के आवास पर बैठक में जिलाध्यक्ष अर्चना कटारिया ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण महिलाओं और मजदूरों के लिए जीवनरेखा है। वर्तमान सरकार की नीतियों के चलते योजना कमजोर की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों को समय से काम और मजदूरी नहीं मिल रही। इससे ग्रामीण परिवारों को परेशानी आएगी। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वेे मनरेगा जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं को बचाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करें। इस बीच महिलाओं ने अपने गांवों में रोजगार नहीं मिलने, मजदूरी भुगतान में देरी और कार्यों में कटौती जैसी समस्याएं रखीं। महानगर अध्यक्ष सीमा गौतम, सायरा बानो, तबस्सुम, सायरा, नसरीन, सीमा, राधा, शगुफ्ता, रानी, मोनी आदि मौजूद रहीं। संवाद विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source