क्या आपके मूत्र से आती है बदबू?:सर्दी में महिलाएं हो रहीं इस बीमारी से ग्रस्त, ज्यादा से ज्यादा खाएं खट्टे फल - Women Becoming Victims Of Uti Due To Less Water Intake During Winter Days
विस्तार Follow Us
सर्दी के मौसम में महिलाएं प्यास बुझाने के लिए पानी और अन्य तरल पदार्थों का सेवन कम करती हैं। इसके चलते महिलाएं यूरिन संक्रमण की समस्याएं से जूझ रही हैं। बीके अस्पताल में हर रोज करीब 30 महिलाएं मूत्र पथ संक्रमण का उपचार करवाने के लिए आ रही है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शरीर में पानी की कमी के कारण होता है यूटीआई
हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित बीके अस्पताल की ओपीडी विभाग में प्रतिदिन औसतन 1200 मरीज उपचार करवाने के लिए आती हैं। जिसमें से 300 महिलाएं स्त्री रोग विशेषज्ञ से उपचार लेती है। उन मरीजों में 30 महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो यूटीआई से ग्रस्त हैं। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड में लोग कम पानी का सेवन कर रहे हैं। शरीर में पानी की मात्रा कम होने के कारण महिलाएं यूटीआई से ग्रस्त हो रहे हैं। महिलाओं व मधुमेह रोगी इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने के मिल रही है।
विज्ञापन विज्ञापन
क्या होता है यूटीआई?
डॉक्टरों ने बताया कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यूरिनरी सिस्टम का संक्रमण है। इस सिस्टम के अंग हैं किडनी, यूरिनरी ब्लैडर और युरेथ्रा। इनमें से कोई अंग संक्रमित हो जाए तो इसे यूटीआई कहते हैं। इस संक्रमण के अधिकांश मरीज के यूरिनरी ट्रैक्ट का निचला हिस्सा प्रभावित होता है। यह संक्रमण यूरेथ्रा और ब्लैडर तक फैल जाता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन अधिक गंभीर समस्या नहीं है लेकिन समय पर उपचार न होने पर इस संक्रमण से कई अन्य गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
यूरिन करते समय जलन, पेट के निचले हिस्से में दर्द, कमर दर्द, बदबूदार पेशाब, ठंड लगना, बुखार आना।
पानी कम पीना, यूरीन रोक कर रखना, कमजोर इम्यून सिस्टम, सर्जरी या लंबे समय तक बिस्तर पर आराम करना।
- 24 घंटे में कम से कम 10-12 गिलास पानी का सेवन करें।
- खट्टे फल का सेवन करें।
- नारियल पानी में गुड़ और धनिया पाउडर का सेवन करें।