Women Danced In The Retro Reel Gathering - Lucknow News

Women Danced In The Retro Reel Gathering - Lucknow News

लखनऊ। शिव संस्कृति कला फाउंडेशन परिवार की ओर से शुक्रवार को हरदोई रोड प्रेरणा स्थल में रेट्रो रील महफिल कार्यक्रम हुआ। इसमें गीत संगीत नृत्य और खेल कराए गए। पुराने गीतों पर आरक्षी और स्वाची ने नृत्य खूबसूरत नृत्य किया। वरिष्ठ रेट्रो क्वीन पुनीता भटनागर को चुना गया। रेट्रो क्वीन बबीता बनीं। आरक्षी को बेस्ट डांसर अवॉर्ड मिला। लक्की ड्रॉ विजेता इंद्रा उपाध्याय रहीं। ऊषा अग्निहोत्री ने सामूहिक नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का नेतृत्व मिठू रॉय ने किया। संजया, अर्पिता, प्रवीणा, अनीषा, परिमल, निर्मल, आलिया, शिप्रा, आरजे विजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रेट्रो रील महफिल में झूमीं महिलाएं

रेट्रो रील महफिल में झूमीं महिलाएं

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

View Original Source