World:पाकिस्तान में शांति समिति के 4 लोगों की हत्या; एपल डेली अखबार के पूर्व स्टाफ ने सजा कम करने की मांग की - World News 13th January Updates Hindi Bangladesh Gaza War Israel Protest Pakistan Us Trump Syria
मध्य गाजा में ड्रोन हमले में तीन फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब हमास गाजा की सत्ता एक नई समिति को सौंपने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्धविराम के बाद से अब तक 440 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हमास ने कहा है कि नई समिति के गठन के बाद वह अपनी मौजूदा सरकार भंग कर देगा। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
सीरिया में हालात सामान्य, झड़पों के बाद घर लौटने लगे विस्थापित लोग
सीरिया के अलेप्पो शहर में भीषण झड़पों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सरकारी बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच संघर्ष थमने के बाद सैकड़ों विस्थापित लोग अपने घर लौटने लगे हैं। पिछले पांच दिनों की लड़ाई में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग विस्थापित हुए थे। अब सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच दुकानें खुल रही हैं और यातायात सामान्य हो रहा है, हालांकि तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ईरान में हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित राज्य हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। यूरोपीय संसद की अध्यक्ष मेटसोला ने ईरानी महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ की जा रही हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के सम्मान की मांग कर रहे नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौलिक स्वतंत्रताओं का सम्मान कोई क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक मांग है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरोप उन सभी महिलाओं और पुरुषों के साथ खड़ा है, जो साहस के साथ अपने अधिकारों और आजादी की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं।
लोकतंत्र समर्थक और मीडिया दिग्गज जिमी लाई की सजा को लेकर सोमवार को हांगकांग की अदालत में दलीलें शुरू हुईं। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराए गए 78 वर्षीय लाई को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। वे बंद हो चुके एप्पल डेली अखबार के संस्थापक हैं। 2020 में उन्हें विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत और देशद्रोही लेख प्रकाशित करने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
चीन से तनाव के बीच द.कोरिया से रिश्ते सुधारने में जुटा जापान
जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची मंगलवार को अपने गृहनगर नारा में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे मायुंग की मेजबानी करेंगी। इस बैठक का उद्देश्य चीन के साथ क्षेत्रीय तनाव के बीच दोनों देशों के संबंधों को स्थिर करना है। हाल ही में ताइवान मुद्दे पर जापान और चीन के बीच कड़वाहट बढ़ी है। ली का यह जापान दौरा उनके चीन दौरे के ठीक एक सप्ताह बाद हो रहा है। पिछले सप्ताह ली के चीन दौरे में शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की थी।
फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष को ट्रंप ने दी आपराधिक मामले की धमकी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल और ट्रंप सरकार से बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। जेरोम ने खुलासा किया है कि अमेरिका के न्याय विभाग ने केंद्रीय बैंक को समन जारी कर आपराधिक अभियोग की धमकी दी है। यह विवाद बैंक की इमारतों के नवीनीकरण में खर्च हुए 2.5 अरब डॉलर को लेकर पॉवेल की गवाही से जुड़ा है। पॉवेल का आरोप है कि ये धमकियां फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने का एक जरिया हैं।
एपल डेली अखबार के पूर्व स्टाफ ने सजा कम करने की मांग की
हांगकांग के बंद हो चुके लोकतंत्र समर्थक अखबार एपल डेली के पूर्व स्टाफ ने मंगलवार को गुहार लगाई कि उन्हें कम सजा दी जाए। इन पत्रकारों को साल 2022 में विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रचने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के मामले में दोषी ठहराया गया था। एपल डेली को चीन विरोधी और लोकतंत्र समर्थक अखबार माना जाता था और इसके खिलाफ चीन सरकार की कार्रवाई को दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता पर कड़ा प्रहार बताया गया था। अखबार के प्रमुख जिमी लाई को भी इस मामले में दोषी ठहराया गया और वे लंबे समय से जेल में बंद हैं।
पाकिस्तान में शांति समिति के 4 सदस्यों की गोली मारकर हत्या
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंगलवार को अज्ञात हमलावरों ने एक स्थानीय शांति समिति के चार सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना प्रांत के बन्नू जिले में हुई, जो उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगा हुआ है। अज्ञात बंदूकधारियों ने जिले के माजंग चौक के पास शांति समिति के सदस्यों पर घात लगाकर हमला किया और उन्हें मार डाला। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया, हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में, जिनमें मुख्य रूप से पुलिस, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा रहा है।