World Updates:गाजा में ड्रोन हमला, तीन की मौत; सीरिया में हालात सामान्य, अब घर लौटने लगे विस्थापित लोग - World News 13th January Updates Hindi Bangladesh Gaza War Israel Protest Pakistan Us Trump Syria

World Updates:गाजा में ड्रोन हमला, तीन की मौत; सीरिया में हालात सामान्य, अब घर लौटने लगे विस्थापित लोग - World News 13th January Updates Hindi Bangladesh Gaza War Israel Protest Pakistan Us Trump Syria

मध्य गाजा में ड्रोन हमले में तीन फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब हमास गाजा की सत्ता एक नई समिति को सौंपने की तैयारी कर रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, युद्धविराम के बाद से अब तक 440 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हमास ने कहा है कि नई समिति के गठन के बाद वह अपनी मौजूदा सरकार भंग कर देगा। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों ने फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

सीरिया में हालात सामान्य, झड़पों के बाद घर लौटने लगे विस्थापित लोग
 सीरिया के अलेप्पो शहर में भीषण झड़पों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सरकारी बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच संघर्ष थमने के बाद सैकड़ों विस्थापित लोग अपने घर लौटने लगे हैं। पिछले पांच दिनों की लड़ाई में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग विस्थापित हुए थे। अब सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच दुकानें खुल रही हैं और यातायात सामान्य हो रहा है, हालांकि तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। विज्ञापन विज्ञापन

View Original Source