WPL 2026: लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आरसीबी ने लगाई छलांग, जानिए कैसा है अंक तालिका का पूरा हाल
क्रिकेट खेल समाचार WPL 2026: लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आरसीबी ने लगाई छलांग, जानिए कैसा है अंक तालिका का पूरा हाल
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में सोमवार की रात आरसीबी ने यूपी की टीम को हराकर इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है और अंक तालिका में छलांग लगाकर नंबर-1 बन गई.
Written bySonam Gupta
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में सोमवार की रात आरसीबी ने यूपी की टीम को हराकर इस सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है और अंक तालिका में छलांग लगाकर नंबर-1 बन गई.
Sonam Gupta 13 Jan 2026 05:52 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/13/rcb-won-2026-01-13-05-53-31.jpg)
RCB WON Photograph: (X/Royal Challengers Bengaluru)
WPL 2026: वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. सोमवार की रात को आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम को धूल चटाई. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम ने आरसीबी के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बेंगलुरु आधारित फ्रेंचाइजी ने 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर हासिल किया और 9 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की. इसी के साथ स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली इस टीम ने अंक तालिका में छलांग लगाई और नंबर-1 की जगह हासिल कर ली. तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कौन सी टीम किस स्थान पर है...
Advertisment
RCB ने बैक टू बैक जीता दूसरा मैच
सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और पहले बल्लेबाजी करने आई यूपी की टीम. यूपी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन बोर्ड पर लगाए. टीम का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका और हाईएस्ट स्कोर दीप्ति शर्मा का रहा, जिन्होंने 35 गेंदों पर 45 रन बनाए.
Off to a flier! 🚀
Captain Smriti Mandhana and Grace Harris on the move 💪@RCBTweets 26/0 after 3 overs
Updates ▶️ https://t.co/U1cgf01ys0#TATAWPL | #KhelEmotionKa | #RCBvUPWpic.twitter.com/whIANIhxHZ
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 12, 2026
यूपी के दिए 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए ही 137 रनों की पार्टनरशिप कर मैच को अपनी ओर झुका लिया. ओपनिंग करने आईं ग्रेस हैरिस 40 गेंदों पर 85 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. वहीं, कप्तान स्मृति मंधाना 47 और रिचा घोष 4 रन बनाकर नाबाद अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाकर लौटीं.
अंक तालिका में नंबर-1 बनी RCB
Hmmmm….🙂#iykykpic.twitter.com/7gWUJ0LK3y
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) January 12, 2026
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB ने वुमेन्स प्रीमियर लीग 2026 में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया और दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स को हराया. इस तरह 4 अंकों के साथ ये टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. उनका नेट रन रेट +1.964 है.
वहीं, दूसरे नंबर पर है गुजरात जायंट्स की टीम, जिसका NNR +0.350 है और उसने भी अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. नंबर-3 पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की टीम अभी जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं.
ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी इस मामले में छोड़ देंगे विराट कोहली को पीछे, बनाने होंगे सिर्फ 6 रन
WPL 2026
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article