WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी

WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी

क्रिकेट खेल समाचार WPL 2026: मेग लैनिंग ने रचा इतिहास, WPL में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ तीसरी खिलाड़ी

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की कप्तान मैग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल मैग लैनिंग WPL में 1000 रनों के आंकड़े को पार करने वाली तीसरे खिलाड़ी बन गई हैं.

Written byRoshni Singh

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स की कप्तान मैग लैनिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया है. दरअसल मैग लैनिंग WPL में 1000 रनों के आंकड़े को पार करने वाली तीसरे खिलाड़ी बन गई हैं.

author-image

Roshni Singh 14 Jan 2026 22:16 IST

Article Image Follow Us

New UpdateMeg Lanning

Meg Lanning Photograph: (X/WPL)

WPL 2026: यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच महिला प्रीमियर लीग 2026 का 7वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और बिना खाता खोले ही पहला विकेट गंवा दिया. किरणनवगिरे  जीरो पर आउट हुईं. इसके बाद यूपी वॉरियर्स की कप्तान मैग लैनिंग ने पारी को संभाला. मैग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. मैग लैनिंग ने WPL में 1000 रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. 

Advertisment

मेग लैनिंग WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरी खिलाड़ी बनीं

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैग लैनिंग ने 4 रन बनाते ही WPL में बड़ा कीर्तिमान बनाया. दरअसल मैग लैनिंग ने WPL में अपने 1000 रन पूरे किए. ऐसा करने वाली वो WPL इतिहास की सिर्फ तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. इससे ठीक एक दिन पहले मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL में अपने 1000 रन पूरे किए थे. उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाईं और 1000 रन के आंकड़े को पार किया था. अब मैग लैनिंग ने ये कारनामा किया है.

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बल्लेबाज

नेट साइवर-ब्रंट– 1101

मेग लैनिंग– 1050

हरमनप्रीत कौर – 1016

एलिस पेरी– 972

शैफाली वर्मा– 887

1000 runs and she’s still in the fast lane. Meg-nificent 🏎️💨#UttarDega#UPWarriorz#TATAWPL#UPWvDCpic.twitter.com/VsJojM5xhY

— UP Warriorz (@UPWarriorz) January 14, 2026

मैग लैनिंग ने WPL में लगाया 10वां शतक

मैग लैनिंग ने इस मैच में 38 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेलीं. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया. लैनिंग का WPL में यह 10वां अर्धशतक है. इसी के साथ WPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं. उन्होंने हरमनप्रीत कौर की बराबरी की है.

1⃣0⃣th #TATAWPL fifty for Meg Lanning 👏

The joint-most in tournament history 🙌

She is leading from the front for @UPWarriorz 💛

Updates ▶️ https://t.co/4vXszSqbQO#KhelEmotionKa | #UPWvDCpic.twitter.com/Q8bwYiaj6L

— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 14, 2026

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Meg Lanning WPL 2026 Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source