कौन हैं नंदिनी शर्मा, जिन्होंने WPL में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास- दिल्ली कैपिटल्स ने कितनी कीमत में खरीदा 'हीरा'

कौन हैं नंदिनी शर्मा, जिन्होंने WPL में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास- दिल्ली कैपिटल्स ने कितनी कीमत में खरीदा 'हीरा'

Hindi Cricket HindiWho Is Nandini Sharma Who Took Hat Trick In Wpl 2026 Became 1st Bowler To Do So For Delhi Capitals कौन हैं नंदिनी शर्मा, जिन्होंने WPL में हैट्रिक लेकर रचा इतिहास- दिल्ली कैपिटल्स ने कितनी कीमत में खरीदा 'हीरा'

WPL 2026 में रविवार (11 जनवरी) को नंदिनी शर्मा ने हैट्रिक लेकर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इतिहास रच दिया. वह WPL में हैट्रिक लेने वालीं दिल्ली की पहली, जबकि इस लीग की चौथी गेंदबाज बनी हैं.

Published date india.com

Published: January 12, 2026 11:51 AM IST email india.com By Arun Kumar email india.com twitter india.com Facebook india.com twitter india.com telegram india.com Follow Us india.com Follow Us Nandini Sharma नंदिनी शर्मा @BCCI/WPL

महिला प्रीमियर लीग में पहली बार खेलने उतरीं युवा तेज गेंदबाज नंदिनी शर्मा (Nandini Sharma) ने अपने दूसरे ही WPL मैच में हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलने उतरीं नंदिनी WPL में हैट्रिक लेने वालीं दिल्ली की पहली, जबकि इस लीग में चौथी गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं वह WPL में हैट्रिक बनाने वाली दूसरी भारतीय भी हैं. 24 वर्षीय इस युवा तेज गेंदबाज ने गुजरात जायंट्स (GG W) के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की. नंदिनी ने यह मुकाम अपने कोटे के आखिरी ओवर में हासिल किया, जो गुजरात की पारी का भी आखिरी (20वां) ओवर ही था. उन्होंने कनिका आहूजा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह को अपनी हैट्रिक का शिकार बनाया.

नंदिनी ने इस पारी के आखिरी ओवर में कुल 4 शिकार किए. हैट्रिक लेने से पहले वह ओवर की दूसरी बॉल पर काश्वी गौतम को कैच आउट कर चुकी थीं. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर कनिका आहूजा (5) को उन्होंने अपनी स्लोअर बॉल में फंसाकर स्टंप आउट करा दिया. अगली ही गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ को उन्होंने फुल लेंथ गेंद पर बोल्ड कर दिया. अब हैट्रिक की बारी थी और स्ट्राइक पर रेणुका सिंह ठाकुर थीं, जिन्होंने नंदिनी के खिलाफ फाइनल लेग की ओर शॉट खेलने के मन बना लिया था.

नंदिनी ने भी अपनी एक तेज गेंद को लेस स्टंप पर फेंक दिया, जिसे रेणुका मिस कर गईं और वह भी बोल्ड हो गईं. अपनी हैट्रिक देखकर नंदिनी खुशी से झूम उठीं और मैदान पर बाहें फैलाकर तेज दौड़ लगा दी. कुछ पल दौड़ने के बाद उन्होंने सेल्यूट कर अपनी इस हैट्रिक का जश्न मनाया. नंदिनी ने इस मैच में 4 ओवर के अपने कोटे में 33 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. गुजरात ने इस मैच में दिल्ली के सामने 210 रनों की चुनौती पेश की थी. लेकिन दिल्ली की टीम यह रोमांचक मैच 4 रन से हार गई.

उसने पारी के 18वें और 19वें ओवर में 41 रन ठोककर खुद के जीत के करीब ला दिया था. लेकिन आखिरी ओवर में उसे जब सिर्फ 7 रन की ही दरकार थी, तब वह 3 रन ही जोड़ सकी और 4 रन से यह मैच हार गई. ऐसे में नंदिनी की हैट्रिक का मजा किरकिरा हो गया.

बता दें नंदिनी अभी लीग क्रिकेट के अलावा घरेलू क्रिकेट में ही खेलीं हैं और उनकी प्रतिभा का लोहा अभी से दिखने लगा है. चंडीगढ़ में पैदा हुई नंदिनी चंडीगढ़ से ही महिलाओं की घरेलू क्रिकेट में खेलती हैं.वह नॉर्थ जोन के लिए भी कुछ मैचों में खेल चुकी हैं.

इस सीजन में खेलने के लिए इस बार महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में जब नंदिनी का नाम आया तो दिल्ली ने सबसे पहले उन पर बोली लगाई. इसके बाद दिल्ली ने 20 लाख की कीमत में इस खिलाड़ी को अपने पाले में कर लिया. वह सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में खेल चुकी थीं, जहां उन्होंने बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर उन्हें आउट करने में अपनी महारत दिखाई थी.

Add India.com as a Preferred SourceAdd India.com as a Preferred Source

About the Author

Arun Kumar

Arun Kumar

नमस्कार! मैं अरुण कुमार, फिलहाल India.com (Zee Media) में सीनियर सब एडिटर के रूप में स्पोर्ट्स डेस्क पर कार्यरत हूं. मैं पिछले 13 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हूं और ... और पढ़ें

Facebook india.comtwitter india.comlinkedin india.comlinkedin india.com

Also Read:

Article Image

WPL 2026: नंदिनी शर्मा की हैट्रिक गई बेकार, GG ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 रन से हराया

Article Image

4 4 6 6 6 6! सोफी डिवाइन की तूफानी बल्लेबाजी, एक ही ओवर में जड़े 32 रन

Article Image

WPL 2026: दिल्ली कैपटिल्स को पटखनी दे मुंबई इंडियंस ने खोला जीत का खाता, हरमनप्रीत कौर-सिवर ब्रंट बनीं जीत की हीरो

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Nandini SharmaDelhi CapitalsDelhi Capitals vs Gujarat GiantsHat trik in WPL 2026Nandini Sharma DCNandini Sharma hat-trickWomen's Premier LeagueWPL 2026

More Stories

Read more

View Original Source