‘उन पर माफी मांगने का दवाब बनाया गया…’, विवाद के बीच रहमान के सपोर्ट में उतरे ‘मसान’ फेम लेखक वरुण ग्रोवर - Writer And Director Varun Grover Supported Ar Rahman On Communal Bias Controversy

‘उन पर माफी मांगने का दवाब बनाया गया…’, विवाद के बीच रहमान के सपोर्ट में उतरे ‘मसान’ फेम लेखक वरुण ग्रोवर - Writer And Director Varun Grover Supported Ar Rahman On Communal Bias Controversy

विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ए आर रहमान ने अपने हालिया इंटरव्यू ने म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कई विवादित बयान दिए थे। संगीतकार ने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्हें सांप्रदायिकता झेलनी पड़ रही है। उनके इस बयान के सामने आने के बाद गायक शान, लेखक-गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेत्री-सांसद कंगना रनौत समेत कई कलाकारों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद रहमान ने रविवार को एक वीडियो साझा कर पूरे मामले पर सफाई देते हुए माफी मांगी। अब इस मुद्दे पर गीतकार वरुण ग्रोवर ने रहमान का सपोर्ट किया है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह खबर भी पढ़ें: क्यों विवादों में हैं एआर रहमान?: कंगना बोलीं- आप नफरत में अंधे हो गए; जावेद अख्तर बोले-ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ

विज्ञापन विज्ञापन

वरुण ग्रोवर ने क्या कहा? 
रहमान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखक-गीतकार वरुण ग्रोवर ने एक ट्वीट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘तीन दशकों से एक सफल कंपोजर रहे इंसान को निशाने पर लिया जा रहा है। वो भी तब जब उसने बड़ी ही विनम्रता से उसके साथ हुए अनुभवों पर अपनी राय रखी। उसे निशाने पर लेने लोग खुद फिल्मी दुनिया का हिस्सा भी हैं। यहां तक की दबाव में उससे इस मामले पर मांफी भी ले ली गयी। यह अपने आप में ही सांप्रदायिकता का उदाहरण है।’

The greatest living composer of the last 3 decades got attacked and abused (even by people within the industry) for stating an opinion in the politest, mildest manner, that too based on his lived-experience.


And the very next day forced to issue an apology/clarification to… — वरुण 🇮🇳 (@varungrover) January 18, 2026

 

Writer and director varun grover supported ar rahman on communal bias controversy

एआर रहमान - फोटो : इंस्टाग्राम

रहमान ने सफाई देते हुए यह कहा 
इससे पहले ऑस्कर विजेता रहमान ने अपने दिए बयान के लिए एक वीडियो शेयर कर मांफी मांगी थी। रहमान ने इस वीडियो में कहा, ‘मेरे लिए संगीत अपनी संस्कृती को सम्मान देने का जरिया रहा है। मैं खुद को बेहद खुशनसीब मानता हूं कि मैं भारतीय हूं, क्योंकि यह पहचान मुझे ऐसी जगह बनाने की शक्ति देती है, जहां अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को महत्व दिया जाता है। मैंने सिर्फ वही साझा किया, जो मैंने अनुभव किया है। मेरी फितरत में नफरत नहीं है और मैं हमेशा से ही एकता के पक्षधर रहा हूं।’

यह खबर भी पढ़ें: 'भारतीय होने पर गर्व है', टिप्पणी पर विवाद के बाद एआर रहमान ने तोड़ी चुप्पी; कहा- दुख पहुंचाने का मकसद नहीं था

इस वीडियो में रहमान ने नागालैंड के युवा संगीतकारों के साथ वेव समिट में ‘जला’ की प्रस्तुति का भी जिक्र किया। इसके अलावा फिल्म ‘रामायण’ के लिए संगीत कंम्पोज करने को भी सौभाग्यपूर्ण बताया।

View Original Source