Wrong-side Driving:रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर दिल्ली पुलिस का कड़ी कार्रवाई, अब तक दर्ज हुईं 124 एफआईआर - Delhi Police To File Firs For Wrong-side Driving, Replacing Fines Amid Rising Road Deaths

Wrong-side Driving:रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर दिल्ली पुलिस का कड़ी कार्रवाई, अब तक दर्ज हुईं 124 एफआईआर - Delhi Police To File Firs For Wrong-side Driving, Replacing Fines Amid Rising Road Deaths

विस्तार Follow Us

दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने बड़ा और सख्त कदम उठाया है। राजधानी में गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अब केवल जुर्माना नहीं, बल्कि सीधे एफआईआर दर्ज की जा रही है। बढ़ते सड़क हादसों और लगातार हो रही मौतों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नीति में यह अहम बदलाव किया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

गलत दिशा में ड्राइविंग पर अब क्या बदला है?
अब तक गलत दिशा में गाड़ी चलाने पर अधिकतर मामलों में चालान काटा जाता था। लेकिन नई व्यवस्था के तहत ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है। पुलिस का मानना है कि केवल आर्थिक जुर्माना इस खतरनाक आदत को रोकने में नाकाम साबित हो रहा था। विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें - Expressway: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बनेंगे तीन हाईटेक पार्किंग हब, जानें इनमें मिलेंगी कैसी सुविधाएं

अब तक कितनी FIR और चालान दर्ज हुए हैं?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अब तक गलत दिशा में वाहन चलाने के मामलों में 124 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि 25,422 चालान काटे गए हैं। औसतन रोजाना करीब आठ एफआईआर दर्ज हो रही हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में गलत दिशा में ड्राइविंग के 3,06,020 मामलों में चालान काटे गए थे। इनमें से दो लाख से अधिक मामले दोपहिया वाहन चालकों के थे, जो समय बचाने के लिए शॉर्टकट अपनाते हुए नियम तोड़ते पाए गए। वहीं 2024 में ऐसे 2,49,244 मामले सामने आए थे।

यह भी पढ़ें - Auto Sales: दिसंबर 2025 में ऑटो सेक्टर का कैसा रहा हाल? SUV का दबदबा, दोपहिया बिक्री में तेज उछाल

नीति में बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी?

पिछले साल दिल्ली में सड़क हादसों में 1,600 से अधिक लोगों की जान गई। पुलिस के अनुसार इनमें से बड़ी संख्या में हादसे गलत दिशा में चल रहे वाहनों की वजह से हुए। लगातार बढ़ती मौतों ने प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर किया कि अगर सख्ती नहीं बरती गई तो हालात और खराब हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Taxi Service: 31 जनवरी से 10 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब सेवाएं, डीएमआरसी की नई पहल

पुलिस अधिकारियों का क्या कहना है?
ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त नीरज ठाकुर ने कहा कि गलत दिशा में वाहन चलाना न सिर्फ चालक के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों और पैदल यात्रियों के लिए भी बेहद खतरनाक है। अक्सर तेज रफ्तार से गलत दिशा में आ रहा वाहन सामने से आ रहे ट्रैफिक से टकरा जाता है, जिससे गंभीर हादसे होते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें - EV PLI: केंद्रीय बजट में ईवी पीएलआई को फिर से शामिल किया जा सकता है, R&D और मैन्युफैक्चरिंग को भी बढ़ावा!

कौन-से इलाके हैं सबसे ज्यादा संवेदनशील?

दिल्ली पुलिस के अनुसार राजधानी के कुछ इलाकों में गलत दिशा में ड्राइविंग की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही हैं, जिनमें शामिल हैं: दरियागंज से लाल किला दिल्ली गेट चौक कमला मार्केट से असफ अली रोड राजघाट से दिल्ली गेट की ओर दिल्ली विश्वविद्यालय से मुखर्जी नगर मोदी मिल फ्लाईओवर से ओखला फेज-3 रिंग रोड से विनोबापुरी मेट्रो स्टेशन ओखला अंडरपास से मोहन एस्टेट गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन से गुरु रविदास मार्ग AIIMS अंडरपास (साउथ एक्स पार्ट-2 से पार्ट-1) यह भी पढ़ें - Split Rear Seats SUV: ये हैं वो पांच एसयूवी जिनमें मिलती हैं स्प्लिट रियर सीट्स, कीमत 15 लाख रुपये से कम

पुलिस का उद्देश्य क्या है?

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसका मकसद सिर्फ सजा देना नहीं, बल्कि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। उम्मीद है कि एफआईआर जैसी सख्त कार्रवाई से लोग नियमों का पालन करेंगे और राजधानी की सड़कें पहले से ज्यादा सुरक्षित बनेंगी।

यह भी पढ़ें - Toll Tax: एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर नगद भुगतान बंद होने वाला है? जानें क्या है बड़ा अपडेट 

यह भी पढ़ें - Hybrid Car Mileage: हाइब्रिड कार से माइलेज कैसे बढ़ाएं? जानिए फ्यूल एफिशिएंसी निकालने के स्मार्ट तरीके

यह भी पढ़ें - Car Offers: MY2025 कारों पर भारी डिस्काउंट, हैचबैक से SUV और EV तक मिल रहे बड़े ऑफर, जानें डिटेल्स 


View Original Source