X Payout:एक्स ने किया बड़ा ऐलान, अगर ये काम जानते हैं तो होगी पैसों की बारिश, मिलेगा 8 करोड़ का ईनाम - Elon Musk X Payout Update 8 Crore Rupees Prize For Oustanding Creators Details
विस्तार Follow Us
एलन मस्क अब अपने प्लेटफॉर्म X (पुराना नाम ट्विटर) को लेखकों और पत्रकारों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बनाना चाहते हैं। मस्क ने कहा है कि उनका लक्ष्य X को एक ऐसा मंच बनाना है जहां लोग अपने टैलेंट और कंटेंट के दम पर अपनी पूरी आजीविका चला सकें। प्लेटफॉर्म ने बताया है कि पिछला साल क्रिएटर्स को भुगतान करने के मामले में अब तक का सबसे सफल साल रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अब क्रिएटर्स कर सकेंगे ज्यादा कमाई
@XCreators अकाउंट से 17 जनवरी को किए गए पोस्ट में कंपनी ने बताया कि उसने बीते साल अपने मोनेटाइजेशन प्रोग्राम के लॉन्च के बाद अब तक की सबसे ज्यादा पेआउट दी है। X का कहना है कि वह इस प्रोग्राम को और विस्तार दे रही है, ताकि क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर ग्रो कर सकें और ज्यादा कमा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
X ने बताया कि उसने अपने रेवेन्यू शेयरिंग पूल को दोगुना कर दिया है। यह बढ़ोतरी 2025 में X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की संख्या बढ़ने के कारण हुई है। कंपनी के मुताबिक, जब प्लेटफॉर्म बढ़ रहा है, तो उसका फायदा क्रिएटर्स को मिलना भी जरूरी है।
लॉन्ग-फॉर्म कंटेंट पर खास फोकस
अब क्रिएटर्स की कमाई का हिसाब थोड़ा बदल गया है। अब क्रिएटर्स की कमाई इस बात पर निर्भर करेगी कि 'प्रीमियम' यूजर्स ने पोस्ट को अपनी होम टाइमलाइन पर कितनी बार देखा है। मस्क का मानना है कि छोटे पोस्ट के मुकाबले लंबे लेख (आर्टिकल) लिखने में ज्यादा मेहनत लगती है, इसलिए अब लंबे आर्टिकल्स को ज्यादा वेटेज दिया जाएगा।

जीत सकते हैं 8 करोड़ का इनाम
- फोटो : X
पोस्ट पर जीत सकते हैं 8 करोड़ का इनाम!
X ने सबसे चौंकाने वाला ऐलान $1 मिलियन (करीब 8.3 करोड़ रुपये) के इनाम को लेकर किया है। अगले पेआउट पीरियड के दौरान जिस लेखक का आर्टिकल सबसे शानदार होगा और जो चर्चा का विषय बनेगा, उसे यह भारी-भरकम राशि इनाम में दी जाएगी।
We’re trying something new: we’re giving $1 million to the Top Article of the next payout period.
We're doubling down on what creators on 𝕏 do best: writing.
In 2026, our goal is to recognize high-value, high-impact content that shapes conversation, breaks reports and moves… pic.twitter.com/4hKBJNvNIg
— Creators (@XCreators) January 16, 2026
इनाम जीतने की शर्तें
यूजर का X Premium सब्सक्राइबर होना अनिवार्य है।
आर्टिकल पूरी तरह से ओरिजिनल होना चाहिए और कम से कम 1,000 शब्दों का होना चाहिए।
विजेता का चुनाव इस आधार पर होगा कि उस आर्टिकल को प्रीमियम यूज़र्स ने कितनी बार देखा और उस पर कितनी चर्चा हुई।
फिलहाल यह $1 मिलियन वाला इनाम केवल अमेरिकी यूज़र्स के लिए ही उपलब्ध है।
क्या नहीं बदला?
प्लेटफॉर्म ने साफ किया है कि ऊंचे प्रीमियम टियर वाले यूजर्स (जैसे Premium+) के व्यूज की कीमत अभी भी छोटे टियर वालों से ज्यादा होगी। साथ ही, फर्जी व्यूज और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई गलत तरीके से पैसे न कमा सके। जल्द ही क्रिएटर्स के लिए एक नया और विस्तृत 'अर्निग डैशबोर्ड' भी लॉन्च किया जाएगा, जहां वे अपनी पाई-पाई का हिसाब देख सकेंगे।