Yoga Tips:मोबाइल गर्दन से लेकर स्लिप डिस्क तक, नई बीमारियों का इलाज इन योग में - From Mobile Neck To Slip Disc Check Yoga Poses That Help Cure Modern Diseases Naturally
{"_id":"6961006cf3e8ce7e500ebc88","slug":"from-mobile-neck-to-slip-disc-check-yoga-poses-that-help-cure-modern-diseases-naturally-2026-01-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Yoga Tips: मोबाइल गर्दन से लेकर स्लिप डिस्क तक, नई बीमारियों का इलाज इन योग में","category":{"title":"Yoga and Health","title_hn":"योग","slug":"yoga-and-health"}} Yoga Tips: मोबाइल गर्दन से लेकर स्लिप डिस्क तक, नई बीमारियों का इलाज इन योग में लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Sat, 10 Jan 2026 01:25 PM IST सार
Modern Diseases Cure Yoga : अगर दिनभर डेस्क वर्क करने या मोबाइल व लैपटाॅप की स्क्रीन झुककर देखने के कारण गर्दन और कमर में दर्द रहता है तो यहां कुछ योगासन बताए जा रहे हैं, जो कि मोबाइल नेक और सर्वाइकल जैसी बीमारियों से राहत दिलाएंगे।
विज्ञापन
1 of 5
मोबाइल नेक और सर्वाइकल के लिए योग
- फोटो : Adobe Stock
1
Link Copied
Modern Diseases Cure Yoga : आज की पीढ़ी को जो बीमारियां हो रही हैं, वह चुपचाप शरीर में घर करने वाली समस्या है। घंटों मोबाइल देखने से झुकी गर्दन, लैपटाॅप के आगे जकड़ी कमर और कुर्सी पर लंबे समय तक बैठे रहने से बढ़ने वाला वजन व पेट आधुनिक जीवनशैली से होने वाली स्वास्थ्य समस्याए हैं। बिगड़ी दिनचर्या के काऱण मोबाइल नेक, सर्वाइकल, लोअर बैक पेन और स्लिप डिस्क जैसी बीमारियां होती हैं। इन समस्याओं में दवाएं राहत तो देती हैं लेकिन स्थाई समाधान नहीं देती।
जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का समाधान है, योग। यह वह पुरानी विद्या है जो आज सबसे आधुनिक इलाज बनकर सामने आई है। अगर दिनभर डेस्क वर्क करने या मोबाइल व लैपटाॅप की स्क्रीन झुककर देखने के कारण गर्दन और कमर में दर्द रहता है तो यहां कुछ योगासन बताए जा रहे हैं, जो कि मोबाइल नेक और सर्वाइकल जैसी बीमारियों से राहत दिलाएंगे।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
सर्वाइकल - cervical
- फोटो : Instagram
योग कैसे बनता है नई बीमारियों का रामबाण इलाज?
मोबाइल नेक और सर्वाइकल में योग का असर
लगातार गर्दन झुकाकर स्क्रीन देखने से रीढ़ की ऊपरी हड्डियां दबाव में आ जाती हैं। भुजंगासन, गोमुखासन और गर्दन संचालन क्रिया गर्दन की मांसपेशियों को ढील देती हैं और रक्त संचार बेहतर करती हैं। नियमित अभ्यास से अकड़न कम होती है और दर्द जड़ से जाता है।
स्लिप डिस्क में योग क्यों जरूरी है
स्लिप डिस्क सिर्फ उम्र की बीमारी नहीं रही। गलत बैठने और झुकने से युवा भी इसकी चपेट में हैं। मकरासन, शलभासन और सेतुबंधासन रीढ़ को सहारा देते हैं और डिस्क पर दबाव कम करते हैं। योग यहां इलाज नहीं, बल्कि रीढ़ की मरम्मत है।
कमर दर्द और भारीपन से राहत
ऑफिस कुर्सी पर बैठा शरीर धीरे-धीरे जड़ हो जाता है। पवनमुक्तासन और अर्धमत्स्येन्द्रासन कमर की जकड़न खोलते हैं। योग शरीर को फिर से चलना सिखाता है—धीरे, स्थिर और संतुलन के साथ।
मानसिक तनाव भी है दर्द की बड़ी वजह
तनाव शरीर को अंदर से सिकोड़ देता है। अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम नसों को शांत करते हैं। जब मन ढीला पड़ता है, शरीर खुद-ब-खुद सीधा होने लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
ताड़ासन
- फोटो : istock
मोबाइल नेक और सर्वाइकल के लिए सबसे असरदार योगासन
ग्रीवा संचालन (Neck Rotation)
गर्दन को धीरे-धीरे दाएं-बाएं, आगे-पीछे घुमाएं। इस अभ्यास को 5-5 बार करें। इससे जमी हुई मांसपेशियां ढीली होती हैं
ताड़ासन
सीधे खड़े होकर दोनों हाथ ऊपर उठाएं।
एड़ियों पर वजन डालें।
10–15 सेकंड रोकें। इस अभ्यास को 5 बार दोहराएं।
रीढ़ और गर्दन की लाइन सीधी होती है।
4 of 5
bhujangasana
- फोटो : Pexel
भुजंगासन
पेट के बल लेटकर छाती उठाएं। गर्दन पर जोर न डालें। 15–20 सेकंड तक 3 बार यही अभ्यास दोहराएं। यह सर्वाइकल की अकड़न कम करता है।
मार्जरी- बिटिलासन
रीढ़ को ऊपर-नीचे करें।
सांस के साथ तालमेल बैठाएं।
8–10 राउंड अभ्यास करें।
पूरी स्पाइन रिलैक्स होती है।
विज्ञापन
5 of 5
प्राणायाम
- फोटो : Freepik.com
सर्वाइकल के लिए प्राणायाम
अनुलोम-विलोम
इसका अभ्यास 7 मिनट करें।
गर्दन तक ब्लड फ्लो सुधारता है
भ्रामरी प्राणायाम
इसका अभ्यास 7 बार दोहराएं।
माइग्रेन और सर्वाइकल हेडेक में रामबाण
क्या न करें?
झटके से गर्दन घुमाना।
गर्दन चटकाना।
बिना तकिए या बहुत ऊंचे तकिए पर सोना।
मोबाइल आंखों से नीचे पकड़ना।
Load More विज्ञापन अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship updates in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
विज्ञापन विज्ञापन