चालक बना यमराज:तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, सात साल के बच्चे संग एक युवक ने तोड़ा मौके पर दम - Young Man And Child Died In Raigarh After Their Scooter Was Hit By Car
विस्तार Follow Us
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार मासूम समेत एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मिली जानकारी के अनुसार, पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेतला हायसेकेंडरी स्कूल के पास सोमवार की दोपहर 1 बजे के आसपास एक कार के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते स्कूटी सवार दो लोगों को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार रायगढ़ की तरफ से चंद्रपुर की तरफ जा रही थी। इस बीच यह घटना हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया।
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं आरोपी चालक को हिरासत में लेकर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। मृतक के जेब में मिले गाड़ी के कागजात के अनुसार, मृतक की शिनाख्त रामेश्वर निषाद निवासी मिट्ठमुडा के रूप में की जा रही है। मृतकों में एक की उम्र करीब 30 साल और दूसरे की उम्र 7 साल बताई जा रही है।
इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही बड़े भंडार के पास इसी तरह की घटना में एक युवक की मौत हो चुकी है।