'खुश रहो तुम लोग...गुड बॉय':शाहजहांपुर में व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर युवक ने दी जान, फंदे से लटका मिला शव - Young Man Dead Body Found Hanging In The Room Suicide Note Written On Whatsapp In Shahjahanpur

'खुश रहो तुम लोग...गुड बॉय':शाहजहांपुर में व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर युवक ने दी जान, फंदे से लटका मिला शव - Young Man Dead Body Found Hanging In The Room Suicide Note Written On Whatsapp In Shahjahanpur

विस्तार Follow Us

शाहजहांपुर के चौक कोतवाली के मोहल्ला मतानी निवासी शिवओम अवस्थी (32 वर्ष) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। मरने से पहले शिवओम ने अपने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाया कि खुश रहो तुम लोग। उसकी मौत की वजह घरेलू कलह मानी जा रही है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
परिजन ने बताया कि शिवओम रेस्टोरेंट चलाता था। उसके बाद ट्यूशन पढ़ाने लगा। उसका विवाह करीब एक साल पहले आरसी मिशन थाना क्षेत्र की युवती से हुआ था। एक सप्ताह से उसकी पत्नी मायके में थी। परिजन ने बताया कि शनिवार रात शिवओम ने अपने कमरे में सोया था। रविवार सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिजन ने पुलिस को सूचना दी।  विज्ञापन विज्ञापन

यह भी पढ़ें- Bareilly Daroga Payal Rani case: पति ने कहा- मजदूरी कर बनाया दरोगा, पत्नी बोली- काबिलियत से पाया मुकाम

शिवम के फोन पर व्हाट्एस स्टेट्स देखा गया, जो सुबह 6:51 बजे लगाया गया था। उसने लिखा है कि मेरा लास्ट वर्ड अब खुश रहो तुम लोग, जो खुशी मेरे रहने पर नहीं मिली तुम लोगों को मेरी गैर मौजूदगी पर मिले। बाय अब, सहने की हद लास्ट है मेरी, गुड बॉय। इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

View Original Source