Youth Appeared For Skill Proficiency Test - Lucknow News

Youth Appeared For Skill Proficiency Test - Lucknow News

लखनऊ। अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) समेत कुल नौ शिक्षण संस्थानों में सोमवार से राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के पहले चरण का आगाज हुआ। मंडल स्तर पर चयनित युवाओं ने अपनी कौशल दक्षता और कुशल प्रशिक्षण के दम पर इस प्रतियोगिता में जगह बनाई है। पहले दिन इन संस्थानों में 16 कार्यशाला और ओरिएंटेशन में सभी मंडलों से 464 युवाओं को प्रतियोगिता के नियम, प्रक्रिया और प्रशिक्षण से जुड़े अहम बिंदुओं की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता मंगलवार को होगी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

राजकीय आईटीआई अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि अलीगंज आईटीआई, आईटीओटी, महिला आईटीआई, चारबाग आईटीआई, राजकीय पॉलीटेक्निक, महिला पॉलीटेक्निक, रेमंड प्रशिक्षण संस्थान और सीआईपीईटी सहित अन्य संस्थानों में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतिभागी एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन टेक्नोलॉजी, सीएनसी मिलिंग और सीएनसी टर्निंग समेत 10 स्किल क्षेत्रों में दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। पहले दिन विशेषज्ञों ने प्रतियोगियों को स्किल ओरिएंटेशन दिया और वर्ल्ड स्किल प्रतियोगिता के प्रारूप से रूबरू कराया। विज्ञापन विज्ञापन

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बताया कि जिला और मंडल स्तर पर सफल आयोजन के बाद अब राज्य स्तरीय मुकाबला हो रहा है। यहां चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता तीन चरणों में 12–13 जनवरी, 19–20 जनवरी और 22–23 जनवरी को लखनऊ में होगी। इस दौरान विभागाध्यक्ष अनुभव अस्थाना और आयोजन प्रभारी शिल्पी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कौशल के साथ रोजगार का रास्ता

बाराबंकी निवासी दिव्या भारती ने बताया कि फैशन टेक्नोलॉजी में नई तकनीक और रोजगार के अवसरों के बारे में काफी सीखने को मिला। वहीं गोरखपुर की शालिनी कुमारी, आजमगढ़ के नीतिन कुमार और बरेली के अरबाज ने भी मंडलीय स्तर पर चयन के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। प्रतिभागियों का कहना है कि यह प्रतियोगिता न केवल उनकी योग्यता को तराश रही है बल्कि भविष्य के रोजगार के अवसर भी बढ़ा रही है।

View Original Source