Zara Hatke:क्यों इतनी पतली होती है लड़कियों की बेल्ट? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Why Are Girls Belts So Thin According To Men Belt You Will Be Surprised To Know The Reason
विस्तार Follow Us
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बेल्ट सिर्फ पैंट को ऊपर रखने का साधन नहीं, बल्कि एक स्टाइलिश फैशन एक्सेसरीज भी है जो हमारे आउटफिट को पूरा कर स्टाइल स्टेटमेंट बनाती है। यह कमर को आकर्षक दिखाने के साथ-साथ हमारे ओवरऑल लुक को निखारती है। महिलाओं के लिए बेल्ट एक सुंदर स्टाइलिश फैशन एक्सेसरीज में आती है, जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती। इसे आप किसी भी प्रकार के कपड़ों के साथ पहन सकते हैं, चाहे वह जींस हो या कोई पारंपरिक पोशाक। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि लड़कियों की बेल्ट पुरुषों की बेल्ट के मुकाबले इतनी पतली और नाजुक क्यों होती है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मनुष्य कांस्य युग से ही बेल्ट पहनते आ रहे हैं जो 3300 से 1200 ईसा पूर्व के बीच था। इतिहासकारों ने यूरोप और एशिया के कई हिस्सों सहित दुनिया भर की कई सभ्यताओं में बेल्ट के निशान पाए थे जो कि इस बात का सबूत थे। बेल्ट सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि इतिहास और बॉडी साइंस का एक गहरा खेल है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि महिलाओं की बेल्ट पुरुषों की मोटी बेल्टों से अलग क्यों होती है?
विज्ञापन विज्ञापन
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, पतली कद-काठी वाली लड़कियों के लिए मोटी बेल्ट हैवी लगती है जो बॉडी को इनबैलेंस दिखाती है। पतली बेल्ट पेटाइट फ्रेम पर नेचुरल लगती है और उन्हें लंबा दिखाती है जबकि कर्वी बॉडी पर भी यह माइनर वेस्ट डेफिनिशन देती है। वहीं पुरुषों की बेल्टें मजबूती के लिए चौड़ी होती हैं, क्योंकि वे पैंट की पॉकेट में रखी चीजों का वजन और उनकी तोंद का वजन भी झेलती हैं।
महिलाओं की बेल्ट कभी फंक्शनल नहीं रही यानी कि उन्हें हमेशा से एसेसरीज ही माना गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि पतली बेल्ट (0.75 इंच से कम चौड़ाई वाली) कमर पर सही बैठती है और वो ड्रेस में अट्रैक्टिव सिल्हूट भी बनाती है जबकि मोटी बेल्ट कमर को ढक लेती है जो कि एक बड़ी फैशन मिस्टेक है।
Viral Video: शादी के मंडप में दूल्हे की हरकत देख पंडित जी ने किया किनारा, वीडियो हुआ वायरल
बेल्ट को कमर के सबसे पतले हिस्से पर बांधा जाता है। जिससे शरीर का Hourglass shape (बस्ट और कूल्हे लगभग एक ही माप के होते हैं) निखर कर आता है। अगर बेल्ट चौड़ी होगी तो वह कमर को छोटा दिखाने के बजाय उसे ढक देगी और कमर हैवी दिखेगी।
लड़कियों के कपड़े या जींस अक्सर स्ट्रेचेबल और पतले कपड़ों के होते हैं। अब ऐसे में हैवी और चौड़ी बेल्ट उनके कपड़ों के नाजुक कपड़े को सिकोड़ सकती है। इसलिए पतली बेल्ट ही कपड़ों की फिटिंग को परफेक्ट रखती है। वहीं पुरुषों की बेल्ट को हथियार लटकाने के लिए मोटी बनाया गया था। इसलिए वो हमेशा से मोटी और चौड़ी ही रहीं। लेकिन महिलाओं के बेल्ट्स फैशन एसेसरीज का हिस्सा होने के कारण उन्हें अलग-अलग डिजाइन में बनाया गया और 1980 के बाद पतली और चमकदार बेल्टें महिलाओं के लिए स्टाइल स्टेटमेंट बन गईं।
पुरुषों में लोअर वेस्ट के लिए लंबी, मजबूत बेल्ट जरूरी है क्योंकि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का वेली फैट अधिक होता है तो बेल्ट उन्हें लोअर वेस्ट पर भी सपोर्ट करती है और एडजस्ट करती है। बता दें कि पतली या मोटी बेल्ट, कौन सी आपके लिए सबसे अच्छी है? इससे जुड़ा एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर lovingcolour__ नाम के अकाउंट से 5 मार्च 2025 को शेयर किया गया है।
Viral Video: मां हो तो ऐसी, हाथी ने ऐसे बचाई नदी में फंसे अपने नन्हे बच्चे की जान, दिल छू लेगा वीडियो