नशे में थे जुबीन गर्ग, लाइफ जैकेट पहनने से कर दिया था इंकार, सिंगापुर की अदालत में जांच अधिकारी का दावा - Zubeen Garg Death Case Singer Was Drunk And He Had Declined Life Jacket Coroner Court Told In Singapore
विस्तार Follow Us
मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का मामला अभी भी सुलझा नहीं है। अब इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। सिंगर की मौत सिंगापुर में हुई थी। अब सिंगापुर की एक अदालत को मुख्य जांच अधिकारी की ओर से आज बताया गया कि जुबीन गर्ग पिछले सितंबर में लाजरस द्वीप के पास अत्यधिक नशे में थे और लाइफ जैकेट पहनने से इनकार करने के बाद डूब गए थे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
अधिकारी ने ये बताया
चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य जांच अधिकारी ने अदालत को जांच की शुरुआत में बताया कि गायक ने पहले लाइफ जैकेट पहनी थी। लेकिन बाद में उसे उतार दिया और फिर उन्हें दी गई दूसरी लाइफ जैकेट पहनने से भी इनकार कर दिया। चैनल ने अधिकारी के हवाले से बताया कि उस समय जुबीन गर्ग अत्यधिक नशे में थे और कई गवाहों ने उन्हें नौका की ओर वापस तैरने की कोशिश करते देखा। जब वे बेहोश हो गए और उनका चेहरा पानी में डूब गया।
विज्ञापन विज्ञापन