तो इस वजह से सनी देओल ने जाट में किया काम, एक्टर ने बताया कैसे करते हैं फिल्में साइन

तो इस वजह से सनी देओल ने जाट में किया काम, एक्टर ने बताया कैसे करते हैं फिल्में साइन

तो इस वजह से सनी देओल ने जाट में किया काम


नई दिल्ली:

सनी देओल की जाट इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दिग्गज एक्टर इन दिनों अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. आखिरी बार सनी देओल फिल्म गदर 2 में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. ऐसे में सनी देओल के फैंस को फिल्म जाट से काफी उम्मीदें हैं. वहीं अब एक्टर ने बताया है कि वह अपनी फिल्में कैसे चुनते हैं. सनी देओल हाल ही कोमल नाहटा के साथ पॉडकास्ट पर नजर आए. उनसे बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह अपनी फिल्में कैसे चुनते हैं और खास तौर पर उन्होंने जाट को कैसे चुना.

वह कभी भी अलग तरह की कहानियों को चुनने या यह सोचने से नहीं डरते कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी. सनी देओल का मानना है कि हर कहानी ऐसी नहीं हो सकती जो दर्शकों को इस हद तक उत्साहित करे कि वे बड़ी संख्या में उसके पास आएं. हालांकि, एक कलाकार के रूप में, वह ऐसे प्रोजेक्ट चुनते हैं जो उनकी पर्सानिटी से मैच करते हो. सनी देओल ने कहा, ‘मेरे पास कोई निर्धारित मानदंड नहीं है. मेरा मानना है कि जब किसी को कोई कहानी सुनाई जाती है, अगर वह उन्हें छूती है और अच्छा महसूस कराती है, तो यह काफी है.’ 

सीन देओल ने आगे कहा, ‘मैं अपने ऊपर विश्वास करता. खुद पर विश्वास एक पर्सनल कंप्यूटर की तरह होता है – वे आपको तुरंत बता देता है कि आप सही सोच रहे हैं या गलत.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास स्क्रिप्ट रीडिंग के लिए कोई टीम है, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह वन-मैन शो है और वह अकेले ही कहानियां सुनते हैं, और तुरंत फैसला लेते हैं. कहानी चुनते समय सनी देओल का मंत्र है, ‘मैं यह करना चाहता हूं, देखते हैं कि हम इसे कैसे कर सकते हैं’. पॉडकास्ट के दौरान, अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि वह कभी भी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते हैं और प्रोजेक्ट की थीम सुनना पसंद करते हैं. उन्हें कभी भी पढ़ने या लिखने का शौक नहीं रहा है और वह हमेशा अपनी पढ़ाई में पीछे रहे हैं.
 



Source link

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *