फुटबॉल मैच खेलने नाइजीरिया से तीन खिलाड़ी पहुंचे भोजपुर, शानदार प्रदर्शन कर बिहटा को दिलाई जीत

Last Updated:

Bhojpur Football Tournament: विदेशी खिलाड़ियों ने गोल कर खूब प्रशंसा बटोरी. बता दें कि भोजपुर जिला में हाल में ये पहला ऐसा टूर्नामेंट हुआ जिसमें विदेशी खिलाड़ी खेलने पहुंचे. एक साथ तीन विदेशी खिलाड़ियों को देखने …और पढ़ें

फुटबॉल मैच खेलने नाइजीरिया से 3 खिलाड़ी पहुंचे भोजपुर, बिहटा को दिलाई जीत

भोजपुर में आयोजित फुटबॉल मैच खेलने नाइजीरिया से तीन खिलाड़ी पहुंचे,हजारों लोग मैच

हाइलाइट्स

  • नाइजीरिया से तीन खिलाड़ी भोजपुर फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए.
  • हजारों दर्शक विदेशी खिलाड़ियों को देखने पहुंचे.
  • बिहटा टीम ने ननौर को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट जीता.

भोजपुर. बिहार के भोजपुर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. लोकल टीमों के तरफ से नाइजीरिया से तीन खिलाड़ी खेलने पहुंचे. इस फुटबॉल टूर्नामेंट को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे. फुटबॉल के साथ विदेशियों खिलाड़ियों को देखने के दर्शक रोमांचित होते रहे. बता दें कि नाइजीरिया के खिलाड़ियों की मदद से बिहटा टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया. बिहटा टीम में शामिल नाइजीरिया देश के खिलाड़ी डोलने, जूना और अमरा ने शानदार प्रदर्शन किया. इन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी. जूना को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

सिकरहटा गांव के आरपीएम हाई स्कूल के खेल मैदान में युवा फुटबॉल क्लब सिकरहटा कला के तत्वाधान में बिहटा और ननौर गांवों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हुआ. बिहटा की टीम ने ननौर को 3-0 से हराकर शील्ड पर कब्जा कर लिया. मैच का उद्घाटन राजद नेता शैलेन्द्र कुमार और कांग्रेस नेत्री रेणु सिंह ने कबूतर उड़ाकर और फीता काटकर किया.

रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला 
डेढ़ घंटे के खेल में बिहटा की टीम ने 22वें मिनट में पहला गोल दागकर बढ़त बनाई. इसके बाद कुल तीन गोल कर जीत दर्ज की. ननौऊर की टीम ने गोल करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. विधायक विशाल प्रशांत ने विजेता टीम को 11,000 रुपये और उपविजेता टीम को 5,100 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. उन्होंने आयोजनकर्ताओं और दोनों टीमों को बधाई दी. कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द बढ़ता है. 12 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सिकरहटा, बागर, ननौकर, पसौर, बिहटा और मिश्रीचक की टीमें शामिल थीं सेमीफाइनल में ननौकर ने सिकरहटा को 5-0 से हराया था. बीहटा ने बागर को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

homesports

फुटबॉल मैच खेलने नाइजीरिया से 3 खिलाड़ी पहुंचे भोजपुर, बिहटा को दिलाई जीत

Source link

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *