संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: वोटर ल‍िस्‍ट में सुधार के ख‍िलाफ नहीं, लेकिन नाम काटने का विरोध, टीएमसी स

संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: वोटर ल‍िस्‍ट में सुधार के ख‍िलाफ नहीं, लेकिन नाम काटने का विरोध, टीएमसी स

संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: वोटर ल‍िस्‍ट में सुधार के ख‍िलाफ नहीं, लेकिन नाम काटने का विरोध, टीएमसी सांसद डोला सेन Last Updated: December 11, 2025, 16:21 IST Sansad Winter Session Live Updates: संसद के मानसून सत्र में गुरुवार को चुनाव सुधार के मसले पर राज्यसभा में चर्चा होगी. इस मसले पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा खत्म हो गई. गृह मत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया….और पढ़ें बुधवार को लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा खत्म हो गई. गुरुवार से इस विषय पर राज्यसभा में चर्चा होगी. Sansad Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में गुरुवार को ऊपरी सदन राज्यसभा में चुवान सुधारों पर चर्चा जारी होगी. इस मुद्दे पर लोकसभा में गुरुवार को चर्चा समाप्त हो गई. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चर्चा का जवाब दिया. गृह मंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष ने लोकसभा से वॉक आउट किया था. इस मसले पर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है. टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा क‍ि हम चुनाव सुधार के ख‍िलाफ नहीं हैं. लेकिन ज‍िस तरह लोगों के नाम वोटर ल‍िस्‍ट से काटे जा रहे हैं, हम उसके ख‍िलाफ हैं. December 11, 202516:21 IST राज्यसभा की कार्यवाही दिन के लिए स्थगित थंबीदुरई द्वारा अपना भाषण समाप्त करने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले उन्होंने यह बताने की कोशिश की कि AIADMK SIR का समर्थन क्यों कर रही है. इस पर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि मामला उप-न्यायाधीन है, इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती. डीएमके के एन.आर. इलंगो और आप के संजय सिंह ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. चर्चा कल फिर जारी रहेगी.
December 11, 202515:33 IST साफ वोटर ल‍िस्‍ट के खिलाफ नहीं, लोगों का नाम हटाने के ख‍िलाफ: टीएमसी सांसद डोला सेन चुनाव सुधारों पर हो रही बहस के दौरान टीएमसी सांसद डोला सेन ने कहा, इतने बड़े पैमाने पर इतने बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत में कैसे आ गए, जबकि सीमाओं की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह की है. उन्‍होंने कहा, हम साफ-सुथरे चुनावी सुधारों के खिलाफ नहीं हैं, हम उन मतदाता सूचियों के खिलाफ हैं जिन्हें लोगों के नाम मिटाकर बनाया जा रहा है. उनकी बातों पर सदस्यों ने विरोध जताया, और पीठासीन अधिकारी कहते हैं कि केवल प्रासंगिक बातें ही रिकॉर्ड में दर्ज होंगी.उन्‍होंने कहा क‍ि SIR के नाम पर ‘वोट चोरी’ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हम भारत के लोग अंतिम फैसला करेंगे.

December 11, 202515:31 IST ‘जय नगर पर दो स्टॉप जोड़ें’: मंडल अध्यक्षता कर रहे दिलीप साइकिया की मौजूदगी में टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल ने रेलवे मंत्री से अनुरोध किया कि सुबह और शाम चलने वाली सीलदह–हावड़ा एक्सप्रेस में जय नगर पर दो अतिरिक्त ठहराव जोड़े जाएँ, ताकि शहर आने-जाने वाले छात्रों और कामकाजी पेशेवरों की यात्रा में आसानी हो सके. लोकसभा अब भी लोक महत्व के मुद्दों को उठा रही है.
December 11, 202515:26 IST भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां एक ‘जीवंत लोकतंत्र’: भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी भाजपा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का कहना है कि जब हम पूर्वी यूरोप से जापान की ओर बढ़ते हैं, तो केवल तीन लोकतंत्र दिखाई देते हैं: भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान. उनका कहना है कि इनमें से भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां एक ‘जीवंत लोकतंत्र’ है.वे हिंदू धर्म और लोकतंत्र के बीच संबंध को दर्शाने के लिए ‘फ्रीडम हाउस’ की एक रिपोर्ट का हवाला देते हैं.
December 11, 202514:30 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: सुधांशु त्रिवेदी दे रहे हैं भाषण संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: राज्यसभा में भाजपा के सांसद सुधांशु त्रिवेदी चुनाव सुधार पर अपना भाषण दे रहे हैं.
December 11, 202514:05 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: राज्यसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा शुरू. कांग्रेस के सांसद अजय माकन ने यह चर्चा शुरू की है. अजय माकन ने हरियाणा चुनाव में चुनाव आयोग की ओर से देर से वोटिंग के आंकड़े जारी करने का मुद्दा उठाया.
December 11, 202513:35 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: राज्यसभा में जेपी नड्डा वंदे मातरम् पर बहस का दे रहे जवाब संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: राज्यसभा में वंदे मातरम् पर हुई लंबी बहस का जवाब केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा दे रहे हैं. इस विषय पर दो दिनों से चर्चा हुई है. सदन में चर्चा की शुरुआती गृहमंत्री अमित शाह ने की थी.
December 11, 202513:22 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: किरन रिजिजू से मिले ओवैसी संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन में अल्पसंख्यक मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की. मुलाकात में MIM नेता और बोर्ड के सदस्य असादुद्दीन ओवैसी, जमात ए इस्लामी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सादातुल्लाह हुसैन और समेत बोर्ड के अन्य पदाधिकारियों ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर भी मौजूद थे. उम्मीद पोर्टल का समय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बोर्ड की मुलाकात हुई.
December 11, 202512:33 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा-राज्यसभा में चल रहा प्रश्नकाल संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा और राज्यसभा में गुरुवार को कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रश्नकाल शुरू हो गया. सदन में प्रश्नकाल सुचारू रूप से चल रहा है. कई सदस्य अपने-अपने प्रश्न पूछ रहे हैं.
December 11, 202512:28 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: टीएमसी के तीन सांसदों पर ई सिगरेट पीने का आरोप संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: सूत्रों के मुताबिक तीन तृणमूल सांसद थे जो कि पिछले कई दिनों से संसद भवन के भीतर ई सिगरेट पी रहे थे. शिकायतकर्ता सांसद अनुराग ठाकुर को इसी बात से आपत्ति थी जिसकी जानकारी आज उन्होंने स्पीकर को दी.
December 11, 202512:26 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: संसद परिसद में ई-सिगरेट पीने पर लोकसभा में हंगामा संसद शीत सत्र लाइव अपडेट:  संसद परिसद में ई-सिगरेट पीने को लेकर लोकसभा में हंगामा हुआ है. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी एक सांसद पर ई-सिगरेट पीने का मुद्दा उठाया है.
December 11, 202512:03 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: अनुराग ठाकुर ने संसद भवन परिसर में सिगरेट पीने पर जताई आपत्ति संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि क्या सदन में ई सिगरेट पीना स्पीकर ने अलाउ कर दिया है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पिछले कुछ दिनों से लगातार सदन में बैठकर ई-सिगरेट पी रहे हैं. इस पर स्पीकर ने अनुराग ठाकुर से कहा कि अगर आपको ऐसी कोई भी आपत्ति है तो आप लिखित तौर पर शिकायत दें मैं निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई करूंगा.
December 11, 202511:57 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: राहुल गांधी ने किया पोस्ट- कल बड़े-बड़े नर्वस थे संसद शीत सत्र लाइव अपडेट:  विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक्स पर एक पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि बड़े-बड़े नर्वस थे कल, बड़े नर्वस थे कल अमित शाह जी. गलत लैंग्वेज यूज कर दी, हाथ कांप रहे थे. आपने ये तो सब देखा होगा. मेंटली बहुत प्रेशर में हैं. मेंटली बहुत प्रेशर में हैं, दबाव में हैं. वो दिखा कल पार्लियामेंट में, पूरे देश ने देखा. और जो मैंने, जो मैंने बातें बोली हैं, मैंने डायरेक्टली चैलेंज किया उनको कि आ जाइए, मैदान में आ जाइए. पार्लियामेंट में डिस्कस करते हैं.
December 11, 202511:54 IST केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी हाइड्रोजन कार लेकर पहुंचे संसद संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी हाइड्रोजन कार लेकर पहुंचे. आज राज्यसभा में चुनाव सुधार के मसले पर चर्चा होगी. इस मसले पर बुधवार को लोकसभा में चर्चा खत्म हुई थी.
December 11, 202511:01 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: प्रधानमंत्री ने अमित शाह के भाषण की तारीफ की संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में बुधवार को दिए गए गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की जमकर तारीफ की. गृह मंत्री अमित शाह जी का एक शानदार भाषण. ठोस तथ्यों के साथ उन्होंने हमारी चुनावी प्रक्रिया के विविध पहलुओं, हमारी लोकतंत्र की मजबूती को रेखांकित किया और साथ ही विपक्ष के झूठ को भी बेनकाब कर दिया.
December 11, 202510:58 IST संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: दिल्ली के प्रदूषण पर कन्याकुमारी के सांसद ने दिया स्थगन प्रस्ताव संसद शीत सत्र लाइव अपडेट: कन्याकुमारी के सांसद विजय कुमार उर्फ विजय वसंत ने लोकसभा में दिल्ली की खतरनाक वायु प्रदूषण समस्या पर तत्काल चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली अब उस मोड़ पर पहुंच गई है जहां साँस लेना भी असुरक्षित हो गया है, फिर भी सरकार केवल बयानबाजी और सतही उपायों तक सीमित है. विजय वसंत ने बीजिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि चीन ने सख्त उत्सर्जन नियंत्रण और तेजी से सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण से अपनी हवा साफ की, लेकिन दिल्ली के पास अभी तक कोई स्पष्ट, विज्ञान-आधारित योजना नहीं है. एनसीआर के ताप विद्युत संयंत्रों में जरूरी प्रदूषण नियंत्रण उपकरण अब तक नहीं लगे हैं, ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर है और सार्वजनिक परिवहन के विद्युतीकरण के लिए कोई समयबद्ध रणनीति नहीं है.
First Published : December 11, 2025, 10:50 IST homenation वोटर ल‍िस्‍ट में सुधार के ख‍िलाफ नहीं, लेकिन नाम काटने का विरोध: टीएमसी

اترك تعليقاً

لن يتم نشر عنوان بريدك الإلكتروني. الحقول الإلزامية مشار إليها بـ *