Last Updated: December 05, 2025, 18:35 IST Vladimir Putin India Visit LIVE: पुतिन की भारत यात्रा में राष्ट्रपति भवन पर भव्य स्वागत, राजघाट पर श्रद्धांजलि और हैदराबाद हाउस में मोदी के साथ लंबी बैठक हुई. दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, शिपिंग, फर्टिलाइजर, व…और पढ़ें पुतिन के सम्मान में होगा भोज. Vladimir Putin India Visit LIVE: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा अपने सबसे अहम चरण में पहुंच चुकी है. शुक्रवार का पूरा दिन कूटनीतिक हलचल, राजकीय सम्मान और उच्च स्तरीय बैठकों से भरा रहा. गुरुवार रात पीएम आवास पर निजी डिनर से शुरुआत हुई इस यात्रा ने आज कई बड़े फैसलों और संकेतों के साथ भारत-रूस साझेदारी को नई दिशा दी है. सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन को 21 तोपों की सलामी, तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के साथ भव्य सेरेमोनियल वेलकम दिया गया. इसके बाद पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और फिर सीधे हैदराबाद हाउस पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक शुरू की.
ध्रुव तारे की तरह भारत-रूस की दोस्ती
करीब दो घंटे चली इस बैठक में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, शिपिंग, कनेक्टिविटी, खाद-रसायन सहयोग और शांति प्रयासों पर गहन चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद भारत-रूस लगातार संपर्क में रहे हैं और भारत शांति के पक्ष में है. उन्होंने घोषणा की कि रूस के नागरिकों को जल्द ही 30 दिन का फ्री वीजा मिलेगा, जिससे लोग-से-लोग संबंध और मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देशों ने 2030 के लिए व्यापक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है और शिप बिल्डिंग, यूरिया उत्पादन, ऊर्जा सुरक्षा, फर्टिलाइजर सेक्टर तथा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में बड़े अवसर खुल रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत-रूस संबंध ‘ध्रुव तारे की तरह स्थिर और समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं.’
वहीं प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत-रूस संबंध भरोसे और सम्मान पर टिके हैं और दोनों देश 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य प्राप्त करेंगे. उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किया और कहा कि इस प्रक्रिया में अमेरिका भी शामिल है. पुतिन ने पीएम मोदी के आतिथ्य की सराहना करते हुए कहा, ‘आपके घर का भोजन बहुत अच्छा था.’ रूस ने न्यूक्लियर ऊर्जा, प्राकृतिक गैस, शिपिंग, रक्षा आधुनिकीकरण और मेक इन इंडिया परियोजनाओं में सहयोग जारी रखने की पुष्टि की. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि भारत-रूस साझेदारी एक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को मजबूत करेगी.
इन समझौतों पर बनी सहमति
आज कुल छह बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर हुए- मैनपावर मोबिलिटी, स्वास्थ्य क्षेत्र के दो समझौते, शिपिंग के दो समझौते और फर्टिलाइज़र–केमिकल सेक्टर का एक करार. साथ ही एक विस्तृत साझा बयान भी अपनाया गया, जिसमें भविष्य की दिशा तय की गई है. पूरे दिन के कार्यक्रमों ने साफ कर दिया कि वैश्विक तनावों और पश्चिमी दबावों के बावजूद भारत–रूस साझेदारी नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रही है, और यह यात्रा आने वाले दशक की कूटनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी.
पुतिन भारत यात्रा लाइव अपडेट December 5, 202517:19 IST पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने का न्योता दिया, 2026 समिट में किया आमंत्रित रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को रूस आने और 2026 में होने वाले समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. इस आमंत्रण से संकेत मिलता है कि भारत और रूस अगले साल भी अपने द्विपक्षीय संवाद को जारी रखेंगे, जो उनके सामरिक व आर्थिक रिश्तों को मजबूत बनाए रखने की रणनीति का हिस्सा है.
December 5, 202516:35 IST Vladimir Putin In India: भारत-रूस बिजनेस फोरम में पहुंचे पुतिन-मोदी Putin India Visit Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित भारत-रूस बिजनेस फोरम में भाग लिया. यह मंच दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, तकनीक, ऊर्जा और नई औद्योगिक साझेदारियों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. पुतिन और मोदी की संयुक्त मौजूदगी इस बात का संकेत है कि दोनों राष्ट्र आर्थिक सहयोग को अगले स्तर पर ले जाने के लिए गंभीर हैं और व्यापारिक समुदाय को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
December 5, 202515:59 IST Vladimir Putin In India: पुतिन के दौरे पर बोले शशि थरूर- ‘पीएम ने जो किया, वो दिखाता है भारत-रूस रिश्तों की गंभीरता’ Putin India Visit Update: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कूटनीति में प्रतीकात्मक कदम और वास्तविक मुद्दे, दोनों ही बेहद अहम होते हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट जाकर पुतिन का स्वागत करना, उन्हें निजी डिनर पर ले जाना और रूसी भाषा में अनुवादित गीता भेंट करने जैसे संकेत प्रतीकात्मक होते हैं. थरूर ने कहा कि ऐसे कदम भले ही मूल मुद्दों का विकल्प नहीं होते, लेकिन वे यह स्पष्ट संदेश देते हैं कि रूस के साथ भारत के रिश्तों में निरंतरता और गंभीरता बनी हुई है. शशि थरूर का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब खबरें हैं कि उन्हें पुतिन के साथ प्रेसिडेंशियल भोज में आमंत्रण दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को इस भोज में नहीं बुलाया गया है.
December 5, 202515:26 IST Vladimir Putin In India: रूस 50 सालों से भारत का रक्षा सहयोगी, आगे भी रहेगा Putin India Visit Update: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत यात्रा के दौरान कहा कि पिछले पचास वर्षों से रूस भारतीय सेना को सशस्त्र करने और आधुनिक बनाने में निरंतर सहयोग करता आया है- चाहे वह एयर डिफेंस हो, एविएशन हो या नौसेना. उन्होंने बताया कि भारत के साथ हुई ताजा बातचीत के परिणामों से रूस पूरी तरह संतुष्ट है. पुतिन ने विश्वास जताया कि यह दौरा और यहां हुए समझौते दोनों देशों के रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे तथा भारत और रूस की जनता के लिए नए लाभ लेकर आएंगे.
December 5, 202515:03 IST Modi Putin Meeting News: ब्रिक्स में भारत की अध्यक्षता का करेंगे समर्थन ऊर्जा सहयोग पर उन्होंने कहा कि भारत को ऊर्जा आपूर्ति देना रूस की प्राथमिकता है और न्यूक्लियर पावर प्लांट में सहयोग जारी रहेगा, जो भारत की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करेगा. अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, शिपिंग और व्यापार मार्गों पर भी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया. पुतिन ने कहा कि मेक इन इंडिया एक महत्वपूर्ण पहल है, और रूस इसके अंतर्गत उद्योग और टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने को तैयार है. राष्ट्रपति पुतिन ने बताया कि दोनों देशों के लोगों के बीच आवाजाही बढ़ रही है और पर्यटकों की संख्या में भी तेज़ी से वृद्धि देखी जा रही है.
वैश्विक मुद्दों पर पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के विचार समेकित और पूरक हैं. दोनों देश एक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था का समर्थन करते हैं, जहां हर देश को अपनी विकास राह चुनने और अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का पूरा अधिकार हो. उन्होंने कहा कि रूस ब्रिक्स में भारत की अध्यक्षता का पूरा समर्थन करेगा और भारतीय सेना के आधुनिकीकरण में रूस की भूमिका आगे भी जारी रहेगी. अंत में पुतिन ने कहा कि आज हुए समझौते “दोनों देशों के लिए लाभकारी” होंगे और भारत-रूस संबंध आगे और गहरे होंगे.
December 5, 202515:02 IST Russia India Relations Live: 2030 तक 100 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य पुतिन भारत यात्रा लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत-रूस संबंधों, वैश्विक मुद्दों, ऊर्जा सहयोग और आने वाले दशक की दिशा पर कई अहम बातें कही. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘मेरे मित्र पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सभी भारतीयों का धन्यवाद. आपके घर का भोजन बहुत अच्छा था.’ उन्होंने बताया कि आज हुई चर्चा मित्रता और उपयोगिता दोनों लिहाज से बेहद सार्थक रही और दोनों नेताओं ने सभी महत्वपूर्ण विषयों का निकटता से आकलन किया.
पुतिन ने कहा कि बातचीत में सुरक्षा, व्यापार, संस्कृति और आर्थिक सहयोग जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई. उन्होंने पुष्टि की कि आज हुए कई समझौते द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई गति देंगे और भारत-रूस साझेदारी को और मजबूत बनाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों देश 2030 तक 100 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य हासिल कर लेंगे. पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी ने सहयोग के लिए एक विस्तृत सूची रखी है, जिस पर रूस गंभीरता से काम करेगा. पुतिन ने आगे बताया कि भारत और रूस यूरोपीय-यूरेशियन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर काम कर रहे हैं और दोनों देश नेशनल करेंसी के जरिए व्यापार बढ़ा रहे हैं.
December 5, 202515:00 IST Putin Modi Meeting Live: यूक्रेन युद्ध पर क्या बोले पीएम मोदी?
यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने दोहराया कि भारत शांति के पक्ष में है, और किसी भी सकारात्मक प्रयास का स्वागत करता है. उन्होंने कहा कि भारत शांति प्रक्रिया में अपना योगदान देने के लिए तैयार है. आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस हमेशा साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता पर प्रहार है, और भारत–रूस इसका मुकाबला मिलकर करते रहेंगे. प्रेस ब्रीफिंग के अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले समय में भारत–रूस मित्रता ग्लोबल चुनौतियों का सामना करने की शक्ति देगी और यह साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी.
December 5, 202514:55 IST Russia India Relations: रूसी नागरिकों के लिए शुरू होगा फ्री वीजा पुतिन भारत यात्रा लाइव: प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस संबंधों के कई अहम क्षेत्रों पर व्यापक बात की और कई प्रमुख घोषणाएँ कीं. पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा में भारत-रूस संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहे हैं और आगे भी मजबूत बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के रिश्तों में संस्कृति का गहरा संबंध रहा है और भारत में रूस के दो नए काउंसलेट खुलने से लोगों के बीच संपर्क और आदान-प्रदान और बढ़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा कदम घोषित करते हुए कहा कि रूसी नागरिकों के लिए 30 दिनों का फ्री वीजा जल्द शुरू किया जाएगा, जिससे टूरिज्म, शिक्षा और कारोबारी संपर्कों को नई गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैनपावर मोबिलिटी एग्रीमेंट से दोनों देशों के बीच कार्यबल सहयोग और मजबूत होगा.
December 5, 202514:50 IST Modi Putin Meeting Live: इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में होंगे शामिल पीएम मोदी ने बताया कि वह और राष्ट्रपति पुतिन इंडिया-रूस बिजनेस फोरम में भी शामिल होंगे, जिससे उद्योगों के लिए नए अवसर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि और फर्टिलाइज़र के क्षेत्र में दोनों देशों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है और ‘हम साथ मिलकर यूरिया उत्पादन बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं.’ मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्ग कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाना दोनों देशों की प्राथमिकता है और इससे व्यापार को नई गति मिलेगी. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि शिप बिल्डिंग में भारत-रूस सहयोग मेक इन इंडिया को मजबूत करेगा, जिसे उन्होंने दोनों देशों के लिए ‘विन-विन स्थिति’ बताया.
December 5, 202514:48 IST Modi Putin Meeting Live: भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह #WATCH | Delhi | Following the 23rd India-Russia annual summit, PM Modi says, “Over the past 8 decades, the world has witnessed numerous ups and downs. Humanity has had to pass through many challenges and crises. And amidst all this, the India-Russia friendship has remained… pic.twitter.com/k7o67jhA8i — ANI (@ANI) December 5, 2025
नरेंद्र मोदी-पुतिन मीटिंग लाइव: पीएम मोदी ने कहा, ‘पुतिन की मित्रता के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. दुनिया में कई उतार-चढ़ाव आए, मानवता ने अनेक चुनौतियां देखीं, लेकिन भारत-रूस की मित्रता ध्रुव तारे की तरह स्थिर बनी रही.’ प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि समय की कसौटी पर भारत-रूस संबंध खरे उतरे हैं और आगे बढ़ने की सबसे बड़ी प्राथमिकता आर्थिक सहयोग को और गहरा करना है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने 2030 के लिए आर्थिक सहयोग प्रोग्राम पर सहमति बनाई है, जो व्यापार, निवेश, लॉजिस्टिक्स और नई तकनीक जैसे क्षेत्रों में बड़ा रोडमैप तय करेगा.
December 5, 202514:42 IST Putin Modi Press Breifing: पुतिन ने भारत संबंधों को बढ़ाया
पुतिन-मोदी प्रेस ब्रीफिंग लाइव: पुतिन भारत यात्रा लाइव: हैदराबाद हाउस में बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग हुई, जिसमें पीएम मोदी ने भारत-रूस साझेदारी को नई दिशा देने वाले कई बड़े मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने सबसे पहले रूसी भाषा में पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि यह यात्रा भारत-रूस संबंधों के लंबे इतिहास के ‘एक और माइलस्टोन’ की तरह है. उन्होंने याद दिलाया कि साल 2000 में सामरिक साझेदारी की नींव रखी गई थी और राष्ट्रपति पुतिन के नेतृत्व ने इस रिश्ते को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
December 5, 202514:36 IST Putin India Visit Live: भारत-रूस ने क्या समझौते किए? पुतिन भारत यात्रा लाइव: मोदी-पुतिन बैठक खत्म होने के तुरंत बाद दोनों देशों ने कई महत्वपूर्ण समझौते पूरे किए हैं. इसकी प्रेस ब्रीफिंग की जा रही है. पहला समझौता प्रवासन और मैनपावर मोबिलिटी के क्षेत्र में हुआ है, जो भारतीय कामगारों के रूस जाने और वहां अवसर बढ़ाने से जुड़े ढांचे को मजबूत करेगा. दूसरा और तीसरा समझौता स्वास्थ्य क्षेत्र में हुआ है, जिसमें चिकित्सा सहयोग, प्रशिक्षण, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर और नई तकनीक पर साझेदारी शामिल है.
December 5, 202514:16 IST Putin India Visit Live: मोदी-पुतिन बैठक समाप्त, अब प्रेस ब्रीफिंग का इंतजार पुतिन भारत यात्रा लाइव: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की द्विपक्षीय बैठक अब समाप्त हो गई है. कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद अब दोनों नेताओं की संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग का इंतजार किया जा रहा है. वहीं मौके पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद हैं.
December 5, 202513:22 IST Putin India Visit Live: हैदराबाद हाउस में पुतिन-मोदी की बैठक जारी #WATCH | In his meeting with PM Narendra Modi, Russian President Vladimir Putin says, “Over the past years, you have done a great deal of work to develop our relationship…We open additional areas for cooperation, including hi-tech aircraft, space exploration and artificial… pic.twitter.com/OH5WuWVgP2 — ANI (@ANI) December 5, 2025
पुतिन-मोदी मीटिंग लाइव: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय बैठक हैदराबाद हाउस में आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है. दोनों नेताओं के बीच यह महत्वपूर्ण वार्ता करीब 2 बजे तक चलने की संभावना है. बैठक में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, रणनीतिक सहयोग, 2030 तक आर्थिक रोडमैप, तेल आपूर्ति, भारतीय निर्यात बढ़ाने और वैश्विक मुद्दों, विशेषकर यूक्रेन संकट पर शांति प्रयासों पर विस्तार से चर्चा होने वाली है.
December 5, 202513:00 IST Putin India Visit Live: यूक्रेन पर पुतिन का बयान, ‘हम डील पर काम कर रहे हैं, अमेरिका भी शामिल है’
पुतिन भारत यात्रा लाइव: हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी का मुझे आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद करता हूं. रूस यूक्रेन के साथ एक शांतिपूर्ण समाधान पर काम कर रहा है. भारत और रूस का रिश्ता भरोसे पर टिका है. दुनिया तभी आगे बढ़ेगी जब हम शांति के रास्ते पर चलेंगे.’ पुतिन ने यह भी कहा कि वह भारत के उन प्रयासों की सराहना करते हैं जो यूक्रेन में शांति स्थापित करने और संवाद को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि रूस अमेरिका के साथ मिलकर भी शांति स्थापित करने में लगा है. उनके बयान से साफ है कि शांति प्रक्रिया में भारत की भूमिका रूस के लिए महत्वपूर्ण बनी हुई है.
December 5, 202512:40 IST Putin Modi Meeting Live: यूक्रेन संकट पर बोले पीएम मोदी,- भारत न्यूट्रल नहीं, हम शांतिके पक्ष में
पुतिन-मोदी मीटिंग: हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर अपनी स्पष्ट राय रखी. पुतिन भारत यात्रा लाइव: हैदराबाद हाउस में अपनी शुरुआती टिप्पणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन संकट शुरू होने के बाद से भारत और रूस लगातार संपर्क में रहे हैं और मॉस्को ने हर चरण की जानकारी नई दिल्ली को भरोसे के साथ साझा की है. भारत न्यूट्रल नहीं है, भारत शांति के पक्ष में है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि उन्हें भरोसा है कि विश्व एक बार फिर शांति की दिशा में लौटेगा, और संवाद के रास्ते समाधान निकलेंगे. उनकी यह टिप्पणी मौजूदा वैश्विक हालात और आज की भारत-रूस वार्ता के कूटनीतिक महत्व को और रेखांकित करती है.
December 5, 202512:07 IST Putin India Visit Live: पुतिन राजघाट पहुंचे, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि पुतिन भारत यात्रा लाइव: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस समय राजघाट पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनकी अगवानी विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने की और उन्हें पूरे सम्मान प्रोटोकॉल की जानकारी भी दी.राजघाट पर पुतिन ने सबसे पहले रूसी झंडे के रंगों से सजे चक्र को समाधि स्थल पर चढ़ाया और सिर झुकाकर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने उन्हें बताया कि समाधि पर गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित की जाती हैं, जिसके बाद पुतिन ने पंखुड़ियां चढ़ाकर गांधीजी को नमन किया. राजघाट से जाते समय पुतिन ने अपनी टिप्पणियां भी लिखीं.
December 5, 202512:07 IST Putin India Visit Live: महात्मा गांधी को लेकर पुतिन ने क्या लिखा?
पुतिन भारत यात्रा लाइव: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के तुरंत बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक विशेष संदेश साझा किया. उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि आधुनिक भारत राष्ट्र के संस्थापकों में से एक, महान और मानवतावादी महात्मा गांधी ने दुनिया में शांति स्थापित करने में अमूल्य योगदान दिया. पुतिन के अनुसार गांधीजी की स्वतंत्रता, सदाचार और मानवता की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है जितनी उनके समय में थी. पुतिन ने कहा कि गांधी ने एक नए, अधिक न्यायपूर्ण और बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था की कल्पना की थी, और आज वही व्यवस्था आकार ले रही है. उन्होंने याद दिलाया कि गांधीजी और रूसी दार्शनिक लियो टॉल्स्टॉय के बीच पत्राचार में भी एक ऐसी दुनिया की चर्चा होती थी, जो समानता, पारस्परिक सम्मान और बिना प्रभुत्व के सिद्धांतों पर आधारित हो. पुतिन ने जोर देकर कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और भारत भी इन्हीं सिद्धांतों का समर्थन कर रहे हैं, और यही दोनों देशों की साझेदारी की बुनियाद है.
December 5, 202511:31 IST Putin India Visit Live: पुतिन राजघाट के लिए रवाना, महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि पुतिन भारत यात्रा लाइव: राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत समारोह पूरा होने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब राजघाट के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. राजघाट पर यह कार्यक्रम हर राजकीय यात्रा का अहम हिस्सा माना जाता है और पुतिन की इस यात्रा में भी इसका विशेष महत्व है.
December 5, 202511:28 IST Putin India Visit Live: स्वागत समारोह पूरा
पुतिन भारत यात्रा लाइव: गार्ड ऑफ ऑनर के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का दोबारा गर्मजोशी से स्वागत किया. औपचारिक प्रक्रिया के तहत पहले भारत की ओर से पुतिन को मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से परिचय कराया गया. इसके बाद पुतिन ने अपने कैबिनेट सदस्यों और रूसी अधिकारियों से पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू का परिचय कराया. समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू सबसे आगे दिखाई दे रही हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके ठीक पीछे खड़े होकर पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बने हुए हैं.
Location : New Delhi, New Delhi, Delhi First Published : December 05, 2025, 05:50 IST homeworld सिर्फ तेल-गैस नहीं पुतिन-पीएम मोदी ने किए कई बड़े समझौते, MEA ने बताई डीटेल